नई दिल्ली : आजकल हर कोई स्टाइलिश और किलर लुक वाले स्मार्टफोन लेना ही पसंद कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी लेना चाहते है एक स्मार्ट फोन तो अब लावा ने लॉन्च किया है अपना एक न्यू फोन. यह फोन बैटरी के मामले में अच्छा रिस्पांस करने वाला है. साथ ही इसके कैमरे भी अच्छे है.
बता दें इस लावा के फोन का नाम है Lava Yuva 2 smartphone, इसमें आपको सारे स्पेसिफिकेशन ऐसे दिए जा रहे है जो एकदम अट्रैक्ट कर देने वाले है. अगर आप भी पूरी फुल डिटेल्स जानना जानते है इस Lava Yuva 2 smartphone की तो आइए जानते है पूरी जानकारी.
Lava Yuva 2 स्मार्टफोन की पूरी जानकारी
आपको बता दें, इस लावा युवा 2 की कीमत की जानकारी आपको बता दें, इस फोन के 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत आपको बाजार के अंदर पढ़ने वाली है करीब 6,999 रुपये. कलर ऑप्शन की बता करें तो इसमें आपको मिल रहे है कई कलर ऑप्शन .इसमें आपको ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन और ग्लास लैवेंडर कलर ऑप्शन मिलने वाले है.
Lava Yuva 2 Display Specifications
लावा युवा 2 स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी दे तो यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा. जिसकी रेट 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.51-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है. स्टोरेज के मामले में यह फोन 3GB रैम के साथ आने वाली है.
Lava Yuva 2 Battery
लावा युवा 2 में आपको मिलती है शानदार बैटरी जो कि 5,000mAh की बैटरी. जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आने वाली है.
Lava Yuva 2 Camera
लावा युवा 2 में आपको बैक साइड कैमरा डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा. वहीं पहला कैमरा इसका आपको 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर कैमरा दिया है. वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, इसमें आपको 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.





