Lava Blaze Curve 5G
अगर आपके पास 16 हजार तक का बजट है, और इसी बजट में आप कोई नया फोन लेना चाहते है तो आपके पास है शानदार मौका. इस मौके के जरिए आप शानदार लुक और डिजाइन वाला खूबसूरत न्यू 5G Smartphone Lava स्मार्टफोन कंपनी का खरीद सकते है. हाल फिलहाल में ही ओप्पो विवो वन प्लस जैसे सभी हैंडसेट को टक्कर देने लावा ने लॉन्च किया है अपना एक न्यू 5G Smartphone इस फोन का नाम है Lava Blaze Curve 5G Smartphone
इसमें आपको तगड़े फीचर मिलने वाले है. साथ ही साथ इसमें आपको कैमरा भी एकदम झक्कास और बेहतरीन मिलेगा जो की फुल एचडी वाले फोटो वीडियो देगा. तो अगर आपको शौक है जमकर वीडियो बनाने का तो आपको इसमें वीडियो एकदम बेहतरीन क्वालिटी वाली मिलेगी और फोटो भी फुल एचडी के साथ मिलेंगे. आइए जानते है की अगर आप इस Lava Blaze Curve 5G Smartphone को लेते है तो क्या होगा खास.

बैटरी बैकअप की जानकारी जानें
सबसे पहले इस लावा के स्माटफोन में मिलने वाले बैटरी बैकअप की बात करेंगे. इस न्यू Lava Blaze Curve 5G Smartphone में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलने वाली है. यह बैटरी एक ऐसी बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट आराम से करेगी. वहीं इसमें आपको Dolby Atmos सपोर्ट भी मिलेगा. इसके अलावा यह 5,000mAh की बैटरी आपको सुपर फास्ट 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल रही है.
कैमरा क्वालिटी की जानकारी
फोन के कैमरा भी आपको बता देते है. इस फोन में अपको बैक साइड तीन कैमरे सेटअप का डिजाइन मिलेगा.पहला बैक साइड कैमरा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा के साथ होगा. दूसरा इसका कैमरा आपको 2MP मैक्रो कैमरा लेंस के साथ दिया जाएगा. वहीं इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट साइड आपको 32 MP का कैमरा दिया जा रहा है. इसके अलावा इस में 8GB LPDDR5 तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर भी आपको मौजूद मिलेगा.
Lava Blaze Curve की कीमत
अगर आप लावा का यह 5G Smartphone लेते है तो आपको इसका 8GB/128GB वेरिएंट Amazon पर लगभग 16,999 रुपये में आराम से मिलेगा. जबकि यह फोन 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा और सस्ता अगर आप लेना चाहते है तो आप इसको OneCard क्रेडिट कार्ड से लेकर इसपर फ्लैट 1250 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते है, जिसके बाद यह फोन कीमत में हो जाएगा 15,749 रुपये तक.
फुल एचडी डिस्प्ले
Lava Blaze Curve 5G Smartphone में फुल एचडी वाली स्क्रीन डिस्प्ले दी जा रही है. यह स्क्रीन आपको 6.67 इंच की FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के तौर पर मिलेगी. जो की रिफ्रेश रेट में 120Hz की होगी.