Laptop पर चला रहें है WhatsApp तो जल्दी ऑन करें सेटिंग, नहीं तो होगा भरी नुकसान

WhatsApp

नई दिल्ली: हर किसी के फोन में आजकल व्हाट्सएप जरूर होगा, व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए हम कुछ ही सेकंड में मैसेज, वॉइस कॉल या फिर वीडियो कॉल के थ्रू किसी दूसरे WhatsApp यूजर से बात कर सकते हैं.

फोन के साथ-साथ ज्यादातर जॉब वर्किंग पीपल अपने व्हाट्सएप को अपने Desktop या लैपटॉप में खोले रखते हैं अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो आपको इस खबर को पूरा अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आप अगर अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर Whatsapp चला रहे हैं, तो आप को ऑन करनी पड़ेगी यह विशेष सेटिंग नहीं तो आपको हो सकता है भारी नुकसान.

लैपटॉप पर व्हाट्सएप चलाने की खास बातें

Office working लोग ज्यादातर अपना व्हाट्सएप अपने लैपटॉप या अपने सिस्टम में ही ऑन कर लेते हैं, अब ऐसे में काम करते-करते व्हाट्सएप पर आपकी पर्सनल चैट या फिर पर्सनल मैसेज आ जाए तो आपको ऐसे में बड़ा अटपटा सा लगता होगा कि बराबर में बैठा हुआ इंसान मैसेज ना पढ़ ले.

तो जाहिर सी बात है ऐसी सिचुएशन में आप हमेशा ध्यान रखते होंगे की पर्सनल लाइफ पर्सनल ही रहे और प्रोफेशनल प्रोफेशनल तक. तो अगर आप भी अपने व्हाट्सएप को इसी तरह करना चाहते हैं कि आपकी पर्सनल चैट आप तक ही सीमित रहें तो आपको यह विशेष सेटिंग ऑन करनी पड़ेगी तभी आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर अपनी पर्सनल चैट को सिक्योर कर सकते है. चलिए आपको खबर में विस्तार से बताते हैं कि वह कौन सी सेटिंग है जिससे आपकी पर्सनल चैट सिक्योर रहने वाली है.

ये सेटिंग करें ऑन

• सबसे पहले आपको गूगल पर जाना होगा, इसके बाद आपको गूगल पर Privacy Extension For Whatsapp Web सर्च करना होगा.

• उसके बाद आपका यह पेज ओपन हो जाएगा और उसमें आप पहले दिए गए लिंक पर क्लिक कर के ओपन करें.

• इसके बाद आप Add To Crome ऑप्शन पर क्लिक करें.

• इसके बाद आप Add extension पे क्लिक कर Turn on sync पर क्लिक कर दें.

• उसके बाद आपका WhatsApp आपके लैपटॉप या फिर सिस्टम में ओपन हो जाएगा और आपके मैसेज ब्लर दिखाई देंगे.

यह गूगल की ओर से एक मैसेज ब्लर कर देने वाली सुविधाएं है, हालांकि इस सुविधा को आप अपने ही रिस्क पर इस्तेमाल करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top