प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत में वैश्विक स्तर के खेलों को आयोजित करने की क्षमता है और भारत 2036 के olympics की तयारी के लिए डट कर काम करेगा.अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) द्वारा अगले साल olympic की मेज़बानी के लिए चुनाव कराए जाएंगे जिसमें भारत के साथ-साथ सऊदी अरब कतर और तुर्की भी दावेदारी के लिए शामिल है.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस से देश को संबोधित करते हुए कहा की ”भारत का सपना 2036 के olympics की मेजबानी करना है ,हम इसके लिए तयारी कर रहे है ”.बता दे की भारत ने 2036 के olympics के लिए धनराशि निर्धारित कर ली है और बुनियादी ढांचा का निर्माण अहमदाबाद और गांधीनगर में बन सकता है.प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले साल आधिकारिक तौर पर 2036 का olympics भारत में करने की अपनी मंशा की घोषणा की थी और इसे देशवासियों का सपना बताया था . केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर अहमदाबाद और गांधीनगर में खेल के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए परियोजनाओं पर 6000 करोड रुपए निर्धारित किए है ताकि दुनिया के सबसे बड़े खेल महोत्सव का इन शहरों में आयोजन करवाया जा सके.
एमानुल मैक्रोन का मिला समर्थन
12 अगस्त को फ्रांस के राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रों ने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं भारत देश उसके भविष्य और वह क्या कर सकता है इसमें विश्वास करता हूं, और मै आयोजन को आयोजित करने की क्षमता में भी विश्वास करता हु.