KTM 250 SX-F
KTM 250 SX-F : आजकल के युवाओं में खास दिखने वाली बाईक ,खास तौर से स्पोर्टी लुक की बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लोग इस तरह की बाइक को लेना काफी पसंद करते हैं जो दिखने में काफी आकर्षक हो इसके साथ ही उनका इंजन दमदार हो और वह बेहतरीन माइलेज देने वाली हो।
अगर आप भी किसी शानदार परफॉर्मेंस देने वाली और आधुनिक फीचर्स के साथ शक्तिशाली इंजन की बाइक को लेना चाहते हैं तो आपके लिए बाजार में मौजूद है केटीएम की बाइक KTM 250 SX-F जिसमें आपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस शानदार मिलेंगे आईए जानते हैं इसके बारे में –
इंजन
KTM 250 SX-F में इंजन काफी दमदार दिया गया है इसमें 249.2 सीसी का इंजन दिया जा रहा है जो की 7250 आरपीएम पर 75 nm का टॉर्क जनरेट करती है और 9500 आरपीएम पर 91.5 ps का पावर जेनरेट करती है। इसमें लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक 249.9 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया जा रहा है।
फीचर्स
KTM 250 SX-F में बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए है जो इसके लुक को तो बढ़ाते ही हैं इसके साथ ही सुरक्षित ड्राइव का अनुभव भी प्रदान करते हैं . इसके फ्रंट में WP XACT-USD फोर्क्स और रियर में WP XACT मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जा रहे हैं. यह 343 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस देती है , KTM 250 SX-F 147 हॉर्स पावर से अधिक शक्ति प्रदान करती है तेज बाइक चलाने वाले लोगों के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है और इसका वजन 104 किलोग्राम है .
इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक और डिस्क रियर ब्रेक दिए गए हैं और इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 7.5 लीटर की है। यह बाइक 9958 मिमी ऊंची है और इसका व्हीलबेस 1493 मिमी का है वहीं अगर इसके वजन की बात करें तो इसका वजन 101 किलोग्राम का है. इसके फ्रंट ब्रेक का व्यास 260 मिमी का है और रियर ब्रेक का ब्यास 220 मिमी है वहीं इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है .
कीमत
KTM 250 SX-F युवाओं के द्वारा पसंद की जाने वाली बाइक है जिसमे कुछ सुविधाओं को ऐड किया गया है ,यह आपको 9.58 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी। जिसे आप शोरूम से ले सकते हैं वहीं अगर आप इसे ईएमआई पर लेना चाहते हैं तो आप एक छोटी सी ईएमआई पर लेकर भी इसे खरीद सकते हैं इसके लिए आपको एक छोटी सी मंथली ईएमआई देना होगा।