KTM ने मार्केट की चौखट पर उतारा Electric Scooter, फीचर्स और कीमत सुन दौड़ी भीड़

Picsart 23 06 17 13 37 05 053

KTM Electric Scooter : आजकल सभी लोग बाइक और कार को छोड़कर ज्यादतार स्कूटर लेने की प्लानिंग में है. ऐसे में स्कूटर की दिन प्रतिदिन लगातार डिमांड भी बढ़ती हुई देखी जा रही है.

जहां स्कूटर की बात होती है वहां होंडा स्कूटर का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन अब होंडा के स्कूटर और साथ ही साथ बाकी अन्य स्कूटर को काफी टक्कर देने के लिए अब आ गया है एक ऐसा स्कूटर जो सबके होश उड़ा देगा.

आपको बता दें, KTM की बाइक्स तो आपने देखी ही होंगी कि कैसे फर्राटे भरते हुए KTM की बाइक धूम मचा देती है. लेकिन अब बहुत जल्द आपको KTM का स्कूटर देखने को मिलने वाला है. यह स्कूटर पेट्रोल वाला नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. चलिए आपको बताते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी नीचे इस खबर में.

KTM Electric Scooter Features

KTM Electric Scooter के फीचर की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसमें आपको कई सारे शानदार और स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले है. यह फीचर्स एकदम डिजिटल और एडवांस होंगे. इसमें आपको टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम है, एयर कूलिंग जैकेट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट आदि जैसे फीचर्स मौजूद मिलेंगे.

KTM Electric Scooter Battery Pack

इसमें आपको ktm द्वारा दी जा रही है दो बैटरी जो कि 4kw और 8kw का बैटरी है. पहली यानी कि 4kw बैटरी पैक वाले मॉडल में आपको 5.5bhp की पावर जेनरेट होगी. जबकि 8kw वाली बैटरी में 11bhp का पावर मौजूद है. इस स्कूटर को एक बार में ही फुल चार्ज करने के बाद आप इसको 150 किलोमीटर तक चला सकते है.

KTM Electric Scooter Price

इस KTM Electric Scooter की कीमत लगभग बाजार में 1.50 लाख रुपए तक की होना तय है. जो कि इसकी एक्स प्राइस शो रूम कीमत है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी अधिक हो जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top