Komal Rangili Viral Dance: इन दिनों बाजार में हरयाणवी डांसर की चर्चा काफी चरम पर है. आप भी अगर सोशल मीडिया पर देखेंगे तो हर जगह आपको हरियाणवी डांसर धूम मचाती हुई दिखी जाएंगी. ऐसे में एक ऐसी हरियाणवी डांसर और सिंगर पूरी तरह से स्टेज पर फायर करती नजर आ रही हैं. इस हरियाणवी डांसर की अदाओं को देखकर पूरे स्टेज पर कयामत आ चुकी है.
दोस्तों इस आर्टिकल में हम जिस हरियाणवी डांसर की बात कर रहे हैं वह दिखने में जितनी खूबसूरत है, उनका डांस भी उतना ही खूबसूरत है. इस खबर में हम बात कर रहे हैं हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली की. हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली एक ऐसी डांसर है जो अपनी दिलकश अदाओं से और रंगीन फिजाओं से लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं.
अब तो दीवानगी की सारी हदें पार हो गई है कि कोमल रंगीली जब भी स्टेज पर आती है, ऐसा धमाकेदार और रंगीन डांस दे जाती हैं कि लोग उसकी चर्चा करते ही रहते हैं. अबकी बार टू कोमल रंगीली ने कयामत कयामत बॉलीवुड गाने पर ऐसा डाल दिया है कि पूरे स्टेज पर ही कयामत आ गई है.
इस डांस को हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली के चाहने वाले इस कदर पसंद कर रहे हैं कि जिसने भी कोमल रंगीली की अदा देखी वह उनपर फिदा ही हो गया. इस वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा है कि इस पर अब तक 6 मिलियन से ज्यादा युवा चुके हैं. बात अगर कोमल रंगीली की इस गाने में ड्रेसिंग सेंस की करें तो उन्होंने गाने में ब्लू कलर की हॉट ड्रेस पहन रखी है. इस ड्रेस में कोमल रंगीली ऐसे जादू बिखेर रही हैं कि लोग उन पर कुर्बान हो रहे हैं. आप भी कोमल रंगीली का यह रंगीन डांस एक बार जरूर देखें. अगर आपने कोमल रंगीली का यह हॉट और डांस नहीं देखा तो तुरंत देखें…