Komal Rangili: कोमल रंगीली एक ऐसी हरियाणवी डांसर है जिनके हर एक शो में ऐसी भीड़ मौजूद होती है कि लोग भी हैरान हो जाते हैं. हर एक कार्यक्रम में कोमल रंगीली के, लोग कोमल को देखने के लिए इतने उतावले रहते हैं कि कोमल के स्टेज पर आते ही खूब जोरों शोरों से शोर मचाने लग जाते हैं.
एक बार फिर कोमल रंगोली का एक ऐसा कमर को मटकाने वाला जोरदार डांस वायरल हो रहा है जिसमें पब्लिक भी जोरदार गदर मचाती दिख रही है. वीडियो में कोमल रंगीली ऐसे एनर्जी भरकर पावरफुल परफॉर्मेंस दे रही हैं कि मौजूदा भीड़ भी उनके जोश को देख जोश में आ चुकी है.
जहां एक ओर कोमल रंगीली स्टेज पर पावरफुल और कमाल का परफॉर्मेंस दे रही है. तो वहीं दूसरी तरफ नीचे मौजूद भीड़ भी उनके साथ जोश भर के नाच रही है. वीडियो में कोमल रंगीली के जोश को देख आई हुई पब्लिक में भी पूरा जोश भर गया है.
टाइट फिटिंग वाले सूट है कोमल रंगीली मस्त डांस स्टेप के साथ-साथ सेक्सी हॉट वाली अदाओं के एक्सप्रेशन भी अपनी पब्लिक को देती नजर आ रही हैं. भीड़ कोमल रंगीली के डांस को देख खुश हो रही है और जमकर नोट भी बरसा रही है.