Komal Rangili: हरियाणा की डांसर चाहे कोई भी हो, उनके डांस में अलग ही मस्तियां और अलग ही नशा होता है. जो सभी भीड़ को आपके डांस से दीवाना बना देता है. वैसे आज इस खबर में हम आपको बताने वाले है हरियाणा की डांसर कोमल रंगीली के बारे में. कोमल रंगीली एक ऐसी बेहतरीन और गदर मचा देने वाली डांसर है जिनके सेक्सी डांस से पूरे स्टेज पर बिजली गिर जाती है.
फिलहाल कोमल रंगीली का एक डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो गदर डांस करते हुए दिख रही है. वीडियो में आप देखेंगे तो आपको इस डांस शो में इतनी भीड़ जमा हुई मिल जायेगी, जिसको देख आप भी दंग रह जाएंगे. इस भीड़ के अंदर बच्चे महिलाएं युवा और यहां तक की बुजुर्ग भी आए है सिर्फ और सिर्फ कोमल रंगीली का रंगीन डांस देखने.
अगर आपने अभी तक कोमल का यह डांस नहीं देखा है तो अभी लिंक पर जाकर कोमल का यह मस्ती भरा डांस जरूर देखें. फिलहाल कोमल के इस डांस को जिसने भी देखा वो मदहोश हो गया. इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है जहां पर आपको यह वीडियो चलते हुए दिख जायेगी. अगर आप भी इस डांस को देखना चाहते है तो आप लिंक पर जाकर इस वीडियो को देख लें.