Komal Rangili: कोमल चौधरी कोमल रंगीली सुनीता बेबी यहां तक की गोरी नागोरी हर एक डांसर अपनी कोमल अदाओं के साथ चर्चा का विषय बनी रहती है. फिलहाल आज इस खबर में हम सभी डांसर की बात नहीं कर रहे बल्कि हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी की चर्चा करने वाले हैं. सुनीता बेबी के कई सारे मदहोश कर देने वाले वीडियो अपने इंटरनेट पर तबाही मचाते हुए देखे होंगे.
अबकी बार फिर से इंटरनेट पर धूम मचा देने वाला वीडियो कोमल रंगीली का रंगीन अदाओं के साथ दुपट्टा ओढ़कर वायरल हुआ है. यह वीडियो इतना देखा जा रहा है कि लोग इसको भर भर कर प्यार दे रहे हैं. हालांकि यह वीडियो कोई हरियाणवी डांस पर नहीं बल्कि बॉलीवुड गाने दुपट्टा सरक रहा है पर है.
बेबी पिंक ड्रेस में कोमल रंगीली ने इतना नाजुक तरीके से डांस किया है कि उनकी रंगीली रंगीन अदाएं देखकर सभी लोग फना हो गए. आप इस वीडियो के व्यू से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कोमल रंगीली ने अपने सेक्सी अदा वाला डांस कि कदर दीवाना कर देने वाला किया होगा. इस वीडियो पर अब तक 1 2 3 मिलियन नहीं बल्कि 4 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके है. साथ ही कोमल रंगीली का हौसला बनाने के लिए लोग कमेंट में अच्छे-अच्छे कमेंट भी भर भर कर कर रहे हैं.
गोरे बदन में सेक्सी स्टाइल के साथ एक-एक स्टेप उन्होंने इतनी दिलचस्पी से किया है कि आसपास मौजूद भीड़ की निगाहें उनसे नहीं काट रही हैं. यहां तक की 80 से 90 साल के लोग भी उनकी नशीली अदाओं के फैन हो गए.





