Kolkata rape case में डॉक्टरों के न्याय के लिए सामने आये सौरभ गांगुली
Kolkata rape case में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुराचार के विरोध में देश भर में जन आक्रोश देखने को मिल रहा है, लोग सड़कों पर उतर कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इसी क्रम में भारत के पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और कप्तान सौरव गांगुली भी अपनी पत्नी डोना गांगुली सहित सड़कों पर उतरकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद उसका बेरहमी से मर्डर कर दिया गया, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. वहीं देश भर में लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है, लोग सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं, वही सौरभ गांगुली अपनी पत्नी दोनों गांगुली सहित इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे।
सौरभ गांगुली का बयान
सौरभ गांगुली ने Kolkata rape case मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही वीभत्स है ,लेकिन उन्होंने इसे ‘स्ट्रे एक्सीडेंट’ से जोड़ दिया था. उनके इस बयान से सोशल मीडिया में उनकी आलोचना होने लगी थी, इस बात पर अपनी सफाई देते हुए सौरभ गांगुली ने कहा था कि “मुझे नहीं पता कि रविवार को मैंने जो कहा उसका कैसे गलत मतलब निकाला जा रहा है मैं पहले भी कह चुका हूं कि यह बहुत भयावह घटना है जो भी हुआ वह शर्मनाक है” उन्होंने आगे कहा कि ‘सीबीआई मामले की जांच कर रही है दोषियों को वह सख्त सजा देगी सजा ऐसी होनी चाहिए कि आगे कोई भी इस तरह का अपराध करने का साहस न करें, सजा बहुत ही सख्त होनी चाहिए’
गांगुली ने अपने बयान में यह भी कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि हर चीज का आकलन किसी एक घटना के आधार पर किया जाना चाहिए ऐसा सोचने की कोई गुंजाइश नहीं है कि, हर कोई इस घटना के लिए सुरक्षित नहीं है, ऐसी दुर्घटनाएं पूरी दुनिया में होती हैं, यह सोचना गलत है की लड़कियां सुरक्षित नहीं है। पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में महिलाएं सुरक्षित हैं ,हम जहां रहते हैं वह सबसे अच्छी जगह है किसी एक घटना से किसी का आकलन नहीं किया जाना चाहिए।
कब हुआ था ट्रेनी डॉक्टर का रेप एवं मर्डर
बता दे कि ट्रेनी डॉक्टर का रेप एवं मर्डर 9 अगस्त को हुआ था,कोलकाता हत्याकांड को आज 10 दिन हो चुके हैं, देश भर में सभी लोग इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं देश भर में डॉक्टर सुरक्षा की मांग को लेकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं आज पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली भी अपनी पत्नी के साथ कोलकाता में मार्च करने वाले हैं। इस केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। Kolkata rape case में हुए ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, देश भर के डॉक्टर सड़कों पर उतर आए हैं और हड़ताल कर रहे हैं, वह अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट सभी अब एक्शन मोड में आ चुके हैं ,वहीं सीबीआई भी अपनी जांच में लगी हुई है आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष भी इस मामले में सीबीआई के घेरे में आ चुके हैं. पिछले 5 दिन में डॉक्टर संदीप घोष से सीबीआई ने 64 घंटे तक पूछताछ की है, वही यह पूछताछ अभी भी चल रही है जिससे डॉक्टर घोष की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं, बुधवार को उन्हें पुलिस के सामने पेश किया जाना है इसमें वह अपना बयान दर्ज कराएँगे।