Kolkata Rape Case
Kolkata Rape Case में आरजी कर के पूर्व प्रिन्सिपल संदीप घोष को मंगलवार को दोपहर के समय अदालत में पेश किया गया ,जहॉ भरी अदालत में भीड़ ने उन्हें थप्पड़ मारा और चोर चोर के नारे लगाए और फासी देने की मांग की। मौके की नजाकत एवं मौजूदा भीड़ को देखते हुए भीड़ को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस दल बुलाया गया।
बता दे कि 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप एवं मर्डर केस में लोगों ने जगह-जगह प्रोटेस्ट किया और अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस केस में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई के टीम ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया ,जब वो वहां से निकल रहे थे तभी एक व्यक्ति उन तक पहुंचने में कामयाब हो गया और उन्हें थप्पड़ मार दिया।

संदीप घोष सहित 4 अन्य लोगों को किया गया था गिरफ्तार
Kolkata Rape Case में संदीप घोष सहित चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था यह गिरफ्तारी भ्रस्टाचार को लेकर हुई थी। संदीप घोष के साथ साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया जिनमे 2 वेंडर बिप्लव सिंह व सुमन हजारा एवं अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी अफसर अली को भी अरेस्ट किया गया है। इन सब को वित्तीय गड़बड़ी के चलते गिरफ्तार किया गया। संदीप घोष से सीबीआई लगातार कई दिनों से पूछताछ कर रही थी।
बता दे की ये गिरफ्तारी सोमवार को हुई थी और मंगलवार को उन्हें अलीपुर कोर्ट में पेश किया किया जहा काफी मात्रा में भीड़ जमा थी उस समय कोर्ट में सुरक्षा गार्डों की संख्या कम थी ,सुरक्षा गार्डो को घोष को गाडी तक ले जाने में काफी मशक्कत करनी पडी। कोर्ट ने संदीप घोष को आठ दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

सीबीआई कई दिनों से कर रही थी पूछताछ
कोलकाता रेप केस में सीबीआई संदीप घोष से कई दिनों से पूछताछ कर रही थी। कई दिनों की पूछताछ के बाद सीबीआई ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है. संदीप घोष की गिरफ्तारी वित्तीय अनियमितताओं के मामले में की गई है. इस मामले में सीबीआई 15 दिनों से अधिक से पूछताछ कर रही है.
संदीप घोष को सीजीओ कॉम्प्लेक्स से कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय ले जाया गया. सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है. एंटी करप्शन यूनिट ने आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में घोष को गिरफ्तार किया है।