Kolkata rape case आरोपी संजय का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट
Kolkata rape case में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर में मुख्य आरोपी संजय राय का कोलकाता की जेल में पॉलीग्राफ टेस्ट रविवार को किया गया. वहां के अधिकारियों ने बताया कि पॉलीग्राफ विशेषज्ञ की एक टीम जांच करने के लिए कोलकाता गई हुई है, जहां पर आरोपी संजय सहित चार और लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया जिसमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष भी शामिल है.
क्या होता है पॉलीग्राफ़ टेस्ट
जब किसी व्यक्ति का पॉलीग्राफ टेस्ट होता है तो उससे कुछ प्रश्न किए जाते हैं ,जब वह व्यक्ति उन प्रश्नों के उत्तर देता है तो मशीन की मदद से उसकी शारीरिक प्रतिक्रियाओं को मापा जाता है जिससे यह पता चल जाता है कि वह व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ. बता दे कि सीबीआई ने शुक्रवार को सियालदह कोर्ट में 7 लोगों की पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत मांगी थी और उन्हें यह पॉलीग्राफ टेस्ट करने की इजाजत कोर्ट ने दे दी थी.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था, जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे जिसके आरोपी संजय राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और इसके बाद सीबीआई ने अपनी जांच शुरू की. थी इस घटना के खिलाफ देशभर में डॉक्टर ने और लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया, कोलकाता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और इसके अगले दिन ही केंद्रीय एजेंसी ने जांच कोलकाता पुलिस से अपने हाथों में ले लिया था।
संजय राय के करीबी अनूप दत्त का भी हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट
आरोपी संजय राय के साथ-साथ सीबीआई के कार्यालय में संजय राय के करीबी सिविक वॉलिंटियर अनूप दत्त का भी पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ इसके साथ-साथ चार ट्रेनी डॉक्टर का भी पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया शनिवार को आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सहित चार ट्रेनी डॉक्टर का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया.
सीबीआई पेश करेगी अपनी चार्ज शीट
कोलकाता रेप मर्डर केस मामले में सीबीआई जल्द ही अपनी चार्ज शीट पेश करने वाली है ,कुछ और महत्वपूर्ण सबूत जो अपराध स्थल से एकत्रित किए गए हैं, जिनमें राय के क्लोन मोबाइल फोन से डाटा निकालना भी है, संजय राय की मेडिकल रिपोर्ट भी सबूत के तौर पर इस्तेमाल की जाएगी जिसमें उन संजय राय के शरीर में कई हिस्सों पर लगी चोटों का जिक्र किया गया है.
आरजी कर अस्पताल एवं पूर्व प्रिंसिपल के घर सीबीआई टीम का छापा
आरजी कर मेडिकल अस्पताल में सीबीआई टीम की रेड हो रही है वहीं पर सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर की भी तलाशी ली है, यह रेड करीब 6 घंटे तक चली सीबीआई की एक टीम संदीप घोष के घर पर अभी भी मौजूद है आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में संदीप घोष की टीम के देवाशीष सोम और संजय वशिष्ट के घर पर भी छापा मारा गया है ,सीबीआई ने उनके 15 ठिकानों पर छापा मारा है. सीबीआई की टीम आज सुबह 6:00 बजे संदीप घोष के घर पर पहुंचे ,वहां उन्हें डेढ़ घंटे का इंतजार करना पड़ा, इसके बाद दरवाजा खोला गया. संदीप घोष के साथ दो और सीनियर डॉक्टर के घर पर भी छापा मारा गया आर जी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व वाइस प्रिंसिपल अख्तर अली की शिकायत पर यह केस सीबीआई को सौपा गया है, सीबीआई इस मामले की गहराई से जांच कर रही है इस केस की जड़े कहां तक फैली हो सकती हैं ,उन सभी सबूत को खंगाला जा रहा है जो कोलकाता मर्डर केस से संबंधित हो सकते हैं.