Kolkata doctor rape murder case: पूर्व प्रिंसिपल पर कसा सीबीआई का शिकंजा

Untitled design 66 2

Kolkata doctor rape murder case

Kolkata doctor rape murder case में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को हुए ट्रेनी डॉक्टर रेप केस और हत्या में सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ की हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है या फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दे कि, प्रिंसिपल संदीप घोष ने कोलकाता हाई कोर्ट में पुलिस सुरक्षा की मांग की थी ,जिसके बाद यह घटनाक्रम हुआ हालांकि अदालत ने उन्हें इस मामले में उचित याचिका दायर करने का निर्देश दिया है अब इस मामले पर अगले सप्ताह तक सुनवाई होगी।

Untitled design 67 1

प्रिंसिपल संदीप घोष ने दिया था अपने पद से इस्तीफ़ा

प्रिंसिपल संदीप घोष ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अपने पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया था। उन्हें अगले आदेश तक राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज में नियुक्त नहीं किया जाएगा। दरअसल सोमवार को जब उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अपने पद से इस्तीफा दिया था ,इसके बाद तुरंत ही उन्हें कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया गया था। इस पर कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शित किया था।

आरोपी संजय का होगा आज साइकोलॉजिकल टेस्ट

कोलकाता के डॉक्टर रेप मर्डर केस में देश भर के लोगों ने विरोध प्रदर्शित किया है, डॉक्टर के प्रोटेस्ट का आज नौवां दिन है। वहीं पर मामले की जांच कर रही सीबीआई ने यह जानकारी दी है कि आज आरोपी संजय राय का साइकोलॉजिकल टेस्ट होगा , साइकोलॉजिकल टेस्ट की मदद से यह पता चल सकता है कि उस वक्त जब क्राइम हुआ, तो वहां कौन-कौन मौजूद था, और इस वारदात को कैसे अंजाम दिया गया, इस केस में अस्पताल प्रशासन की क्या भूमिका रही है, इसकी भी जानकारी मिल सकती है.

बताते चलें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी ,इसके बाद से देश भर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. 14 अगस्त की रात को भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हिंसा हुई, इसके बाद डॉक्टर में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने प्रदर्शन तेज कर दिया।

धारा 163 की गई लागू

कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल के आसपास भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू कर दी है, यह आदेश 17 अगस्त की देर रात को जारी किया गया जिसमें कहा गया कि अगले 7 दिनों तक धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई जा रही है ,5 से ज्यादा लोगों के हथियार लेकर जाने या तनाव पैदा करने की स्थिति ,इस तरह की किसी भी गतिविधि को अनुमति नहीं दी जाएगी।

डॉक्टरों की हड़ताल का असर

Untitled design 65 2

कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस में डॉक्टर ने धरना प्रदर्शन किया जिससे अस्पताल की सेवाओं के साथ-साथ यातायात सेवाएं भी प्रभावित हुई दिल्ली के बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी इमरजेंसी को छोड़कर अन्य सर्जरी और आईपीडी सेवाएं बंद रही जिससे सैकड़ो मरीज और उनके परिजन परेशान हो गए.

दिल्ली के अस्पतालों में इलाज कराने आए मरीजो को उपचार के बिना ही अस्पताल से लौटना पड़ रहा है, पिछले 6 दिन में करीब 6 से 7 लाख मरीज अपना इलाज नहीं करा सके हैं ,जबकि 2600 से ज्यादा सर्जरी नहीं हो सकी है इसका सीधा असर मरीजों में देखने को मिल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top