Kia Seltos Facelift में मिलेगें ये 5 एडवांस फीचर्स, जानिए डिटेल्स

vnsb

आपको बतादें की कोरिया की बड़ी कार निर्माता कंपनी Kia Seltos Facelift अपनी कार को अपग्रेड करने के लिए तैयारी कर रही है. जिसे कंपनी अगले महीनें की 4 जुलाई को मार्केट में पेश कर सकती है. ऐेसे में इस गाड़ी की कुछ तस्वीरों का पता चल चुका है. आज के इस लेख के दौरान हम आपकेा बताने जा रहे है किआ सेल्टाॅस के कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारें में. तो आइए जानते है.

पैनोरमिक सनरूफ

बताया जा रहा है अपकमिंग किआ सेल्टाॅस में पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है. इसके साथ ही ये मौजुदा माॅडल सिंगल.पेन यूनिट में उपलब्ध कराया जाएगा. आपको बतादें की इस कार का सनरूफ इसकी पहचान को अलग बनाता है.

एडीएस लेवल 2

बतादें की किआ सेल्टाॅस के इस न्यू माॅडल में एडीएस लेवल 2 की तकनीक मिलने के चांस है. जो की हुंडई की वर्ना के जैसी होने वाली है. लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स आपको इस न्यू माफडल में मिलने की संभावना है.

स्टैंडर्ड 6 एयरबैग

सुरक्षा को पक्का करने के लिए इस कार में 6 एयरबैग कंपनी ने दिए है. इसे सरकार के जारी की जाने के बाद से 6 एयरबैग दिए गए है. बतादें की इसके पुराने माॅडल में 4 एयरबैग दिए जाते थे वहीं रेंज टाॅपिंग में वेरिएंट में 6 एयाबैग इसमें दिए जा रहे है.

इंजन

कार में आपको 1.5लीटर को टीजीडीआई यूनिट को पेश करने जा रही है. जो की 159 बीएचपी का पावर और 253 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. आपको बतादें की इसके पुराने इंजन जो की 1.4 लीटर टीजीडीआई को सरकारी मानदंडों के चलते बदल दिया गया था. वहीं अब पेश किए इंजन को कंपनी ने 6 स्पीड IMT आईएमटी और 7 स्पीड DCT डीसीटी गियरबाॅक्स के साथ पेश किया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top