Kia EV9 अब 700KM रेंज में होगी पेश, आधुनिक फंक्शन के साथ यह होगा खास

Picsart 24 09 28 11 29 50 445

Kia EV9

अगर आप भी कोई नई गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे है, तो अब ऑटो बाजार के फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर आने की पूरी तैयारी में है एक न्यू इलेक्ट्रिक कार. यह कार किसी और कार निर्माता कंपनी की नहीं बल्कि Kia की है. बहुत जल्द kia अपना एक नया मॉडल तगड़ी रेंज के साथ पेश करने जा रहा है. इस आने वाले kia के मॉडल का नाम होगा Kia EV9 Electric Car

बता दें, Kia EV9 में अपको ऐसी धांसू बैटरी मिलने वाली है जो दमदार और सुपर फास्ट होगी जो ज्यादा से ज्यादा पावर जेनरेट कर के लंबी रेंज देने वाली है. वही इसके अंदर अपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक न्यू और डिजिटल मौजूद मिलेंगे. इसके अलावा इसकी कीमत भी एकदम सही रहने वाली है. आइए जानें इस Kia EV9 कार की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

KIA EV9

जानें खास खूबियां

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर अपको एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इसके अंदर अपको डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, चाइल्ड लॉक, फॉग लाइट, म्यूजिक सिस्टम,12.3-इंच कलर डिस्प्ले, 14-स्पीकर मेरीडियन ऑडियो सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर दिए जा रहे है.

पावरफुल बैटरी की परफॉर्मेंस

बात अगर करें इसकी बैटरी परफॉरमेंस की तो बता दें इस आने वाली EV9 में अपको एक पावरफुल और तगड़ी बैटरी मिलेगी. जो बैटरी 99.8 kWh बैटरी पैक के साथ अपको मिलेगी. बता दे, यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ी है जिसमें आपको आल-व्हील-ड्राइव (AWD) इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. जो की 384 PS पावर और 700 Nm टार्क जेनरेट है. इसके अलावा रेंज की अगर जानकारी दें तो इस इलेक्ट्रिक कार यानी Kia EV9 की रेंज आपको फुल चार्ज करने के बाद 500 km से ज़्यादा मिलेगी.

कीमत की जानकारी

कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें Kia की इलेक्ट्रिक कार कितने में लॉन्च होगी इसकी जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर तय नहीं हुई है. लेकिन अनुमान है की यह गाड़ी लगभग 80 लाख रुपए तक लॉन्च हो सकती है ऐसी संभावनाएं है. लेकिन यह कीमत अगर आपको महंगी लग रही है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आप आराम से इसको फाइनेंस की सुविधा पर आराम से ले सकते है. इसके लिए आपको लोन लेना होगा बैंक से जिसपर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर चुकाना होगा. इसके बाद आपको ईएमआई हर महीने भरनी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top