Kia EV6 को सस्ते EMI प्लान पर खरीदें, जानें खास फीचर और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल्स

Picsart 24 09 28 11 29 50 445

Kia EV6

अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं, तो अब kia की एक नई कार जमकर सबके दिलों पर छा रही है. इस kia की गाड़ी का नाम है Kia EV6 एसयूवी. इसके लुक की अगर जानकारी दें तो इसका लुक इस कदर लोगों को फिदा कर रहा है की इसको देखते ही लोगों का मन इसको लेने का कर रहा है.

अगर आप इसको लेते है तो आपको इसके खास फीचर और खूबसूरत इंटीरियर और स्टाइलिश एक्सटीरियर मिलेगा. इंटीरियर में इसके अंदर अपको एक से अधिक एक शानदार और सॉलिड वाले धाकड़ फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. साथ ही साथ इसमें आपको दिया गया इंजन भी एकदम सॉलिड वाला कड़क दिया है जो ज्यादा पॉवर जेनरेट कर सबके दिलों पर छा रहा है. अगर आप इसको लेते है तो जान लीजिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

जानिए धांसू इंजन की जानकारी

इंजन की अगर जानकारी दें तो इसका इंजन आपको एकदम तगड़ा और सॉलिड मिलेगा जो एकदम धाकड़ है. बता दें, इस गाड़ी का इंजन बहुत ही ज्यादा बहतेरान है जो की इंडिया-स्पेस के तौर पर आपको मिल रहा है. इस Kia EV6 में अपको बैटरी मिलेगी 77.4 kWh की बैटरी, जो दो पॉवरट्रेन विकल्प के साथ अपको मौजूद मिल रही हैं.

पहली बैटरी मिलेगी इसकी आपको सिंगल मोटर रियर-व्हील ड्राइव के साथ, जो 229 PS पावर और 350 Nm टार्क पैदा करेगी. इसके अलावा इसका दूसरा मोटर ड्यूल मोटर आल-व्हील ड्राइव होगा, जो 325 PS पावर और 605 Nm टार्क आराम से जेनरेट करेगा. इसके अलावा इस Kia EV6 का ARAI-क्लैमेड रेंज 708 km तक रहने वाली है. इसको आप एक बार चार्ज करने के बाद लंबा चला सकते है. चार्जर इसका 350 kW DC फ़ास्ट चार्जर वाला दिया जाने वाला है.

मॉर्डन और खास फीचर

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो इसके अंदर अपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए जाने वाले है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो बैटरी इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटो एसी, चाइल्ड लॉक, ऑटो क्लाइमेट चेंज, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, सीट बेल्ट अलर्ट आदि जैसे तमाम फीचर दिए है. इसके अलावा और भी कई सेफ्टी फीचर्स मौजूद है.

कीमत की जानकारी

कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत आपको Kia EV6 की कीमत इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में एकदम बजट के साथ पढ़ने वाली है. इसकी शुरुआती कीमत आपको ₹60.97 से लेकर ₹ 65.97 लाख तक पढ़ने वाली है. इसको आप बहुत ही सस्ती एसएमआई पर भी आराम से ले सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top