350Km रेंज के साथ Kia Clavis में मिलेंगे खास और न्यू फीचर्स, जानें कीमत

Kia Clavis SUV

Kia Clavis

अब भारत के फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर आ गई है एक ऐसी गाड़ी जिसके लुक और डिजाइनिंग को देख अच्छी अच्छी और महंगी महंगी नई नई गाड़ियों के पसीने निकल रहे है. बता दें अब एक ऐसी शानदार एसयूवी गाड़ी पेश हुई है जिसको देख आप भी मन बना लेंगे इसको लेना का. यह गाड़ी किसी और कार निर्माता कंपनी की नहीं बल्कि Kia की है. इस बार kia ने शानदार लुक में पेश की है अपनी न्यू Kia Clavis SUV

इसके इंटीरियर लुक और डिजाइन की अगर बात करें तो काफी लक्जरी लुक इसके अंदर अपको मौजूद मिलेगा. वहीं इसके सभी इंटीरियर और एक्सटीरियर फंक्शन एक से बढ़कर एक है जो एकदम न्यू वाली टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसके अलावा इसकी बैटरी इतनी धांसू दी गई है जिस से आप अच्छी और ज्यादा से ज्यादा रेंज प्राप्त कर सकते है. बताया जा रहा है की इसको फुल चार्ज करने के बाद आप लगभग 350KM तक की रेंज इस से ले सकते है. चलिए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

मिलेगी लंबी और ज्यादा रेंज

अगर इस नई Kia Clavis इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज की बात करें तो इसकी रेंज काफी अच्छी और लंबी रहने वाली है. बता दें एक रिपोर्ट के अनुसार इसके अंदर आपको करीब 350 किमी की रेंज मिलने वाली है, जिस से आप लंबा से लंबा सफर तय कर सकते है.

Picsart 24 09 18 10 37 38 059

बैटरी की सुविधा

Kia Clavis इलेक्ट्रिक कार में अपको एक तगड़ी और पावरफुल वाली बैटरी दी गई है, जो आपको फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी. इसको लगभग आपको मात्र 5-6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, फास्ट चार्जिंग द्वारा.

एडवांस फीचर और स्पेसिफिकेशन

Kia Clavis इलेक्ट्रिक गाड़ी में आपको एक से बढ़कर एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. इसमें आपको ड्राइवर डिस्प्ले , ओटी एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, AI-बेस्ड फीचर्स, स्मार्ट कनेक्टिविटी, हाईटेक इंफोटेनमेंट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, सीट बेल्ट अलर्ट आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर मौजूद मिलेंगे.

लॉन्च डेट एंड कीमत

Kia Clavis के लॉन्च डेट की अगर बात करें तो इसकी अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन अनुमान है की 2025 तक इसको भारतीय बाजार के फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर उतारा जाएगा. इसके साथ ही अभी कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. लॉन्च डेट कंफर्म होने के बाद ही kia कार निर्माता कंपनी द्वारा ही इस कार की कीमत का खुलासा होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top