Kia Clavis SUV: झन्नाट फीचर के साथ केवल 6 लाख में खरीदें Kia की यह नई कार

Kia Clavis SUV

Kia Clavis SUV

आजकल महंगाई भरे जमाने में हर एक चीज महंगी होती जा रही है. ऐसे में अपनी खुद की नई गाड़ी खरीदना थोड़ा मुश्किल हो गया है लेकिन ग्राहकों के लिए नाम के नहीं. आपको बता दें, जहां एक तरफ महंगाई बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ऑटो सेक्टर के अंदर कुछ फोर व्हीलर कंपनियां ऐसी है जो अपने ग्राहकों के बजट का ध्यान रखते हुए कम कीमत में लग्जरियस गाड़ी लॉन्च कर रही है. अगर आप भी कोई कम कीमत वाली झन्नाट फीचर के साथ गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं.

आज इस आजकल में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी गाड़ी की जानकारी के बारे में, जो आपको केवल 6 लाख के अंदर नए-नए एडवांस फीचर्स के साथ उपलब्ध मिलेगी. यह गाड़ी किसी और ऑटो कंपनी की नहीं बल्कि kia की है. Kia ने अपनी केवल 6 लाख के बजट के अंदर Kia Clavis SUV खास फीचर के साथ लॉन्च की है. इसमें आपको क्या क्या खास मिलने वाला है चलिए जान लीजिए.

Kia Clavis

Powerful Engine Information

अगर आपने Kia Clavis SUV का लुक और इसका डिजाइन अभी तक नहीं देखा है तो आप kia की साइट पर जाकर इसका लुक देख सकते है. सोशल मीडिया पर भी kia की यह न्यू Kia Clavis SUV गाड़ी जमकर वायरल हो रही है. वहीं इसके पॉवरफुल इंजन की जानकारी दें तो आपको बता दें, इसके अंदर आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. इसी की साथ साथ अगर इसके इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो इंजन इसका बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ काम करेगा. वहीं इसके फ्यूल टैंक की जानकारी दें तो इस मॉडल में आपको बड़ा टैंक मिलेगा जो 15 किलोमीटर प्रति लीटर का फ्यूल टैंक होगा.

All Features Details

सभी फीचर इसके अंदर आपको एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. डिजिटल और एडवांस फीचर के तौर पर आपको इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टच स्क्रीन इंपोर्टेड सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्शन, बेहतरीन क्वालिटी साउंड सिस्टम, चाइल्ड लॉक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , पार्किंग सेंसर, 360 कैमरा व्यू, मल्टीप्ल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेक, डिस्क ब्रेक आदि जैसे फंक्शन इसमें मौजूद मिलेंगे.

Price Details

कीमत की डिटेल्स भी आप जान लीजिए. कीमत के मामले में भी यह kia की न्यू Kia Clavis SUV गाड़ी एकदम बजट के साथ मिलने वाली है. इसकी कीमत इंडियन ऑटो बाजार के अंदर आपको सिर्फ ₹6 लाख रूपए तक पढ़ने वाली है. यह कीमत शो रूम प्राइस है. अगर आप इस गाड़ी को फाइनेंस पर लेना चाहते हैं तो फाइनेंस की सुविधा भी कंपनी द्वारा दी जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top