Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में लिफ्ट किया जा रहा हेलीकाप्टर हुआ क्रैश, थारू कैम्प के पास हुआ हादसा

Untitled design 78 3

Kedarnath Helicopter Crash

Kedarnath Helicopter Crash के दौरान एक हेलिकॉप्टर नदी में गिर गया,यह हादसा केदारनाथ के थारू कैंप के पास हुआ। कुछ दिन पहले यह हेलिकॉप्टर खराब हो गया था, जिसकी रिपेयरिंग करने के लिए आर्मी के MI-17 हेलिकॉप्टर से इस हेलिकॉप्टर को लिफ्ट किया जा रहा था। तभी थारु कैंप के पास वायर टूटने से हेलिकॉप्टर नीचे नदी में गिर गया।

एयरलिफ्ट के दौरान तेज हवा के चलते MI-17 का बैलेंस बिगड़ गया तो पायलट ने हादसे के खतरे को भांपते हुए हेलीकाप्टर को सुरक्षित जगह ड्रॉप कर दिया। ड्राप किए गए केस्ट्रल एविएशन के हेलिकॉप्टर की 24 मई को केदारनाथ में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। तभी से यह यह हेलीपैड पर खड़ा था। इसे रिपेयरिंग के लिए आज सुबह गौचर एयरबेस ले जा रहे थे.

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हवा और हेलिकॉप्टर के वजन से MI-17 का बैलेंस बिगड़ा था। इसके बाद पायलट ने थारू कैंप घाटी में खाली जगह हेलिकॉप्टर को ड्रॉप कर दिया। यहां आबादी नहीं थी।

हेलिकॉप्टर के गिरने का यह वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। केदारनाथ से एयरलिफ्ट किए जा रहे हेलिकॉप्टर को शनिवार सुबह करीब 8 बजे गिराना पड़ गया। केस्ट्रल एविएशन के इस हेलिकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए MI-17 एयरक्राफ्ट से एयरलिफ्ट किया जा रहा था।

Untitled design 79 3

क्रैश हेलीकाप्टर की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

24 मई 2024 को MI-17 विमान की लैंडिंग के समय इसमें तकनीकि खराबी देखने को मिली थी। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर को ठीक करने के लिए वायुसेना को सौंप दिया गया था। आज सुबह क्रिस्टल एविएशन कंपनी दूसरे हेलीकॉप्टर से लिफ्ट करके MI-17 को ले जा रही थी तभी हजारों फीट की ऊंचाई पर MI-17 अचानक से डिसबैलेंस होने लगा। खतरे से बचाने के लिए पायलट ने नीचे खाली जगह देखते हुए हेलीकॉप्टर को गिरा दिया। हेलीकॉप्टर घाटी में बहती हुई नदी में जा गिरा।

Untitled design 77 3

जिला पर्यटन अधिकारी का बयान

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा, ‘शनिवार को MI-17 विमान की मदद से हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी किन्तु थोड़ी दूरी तय करते ही हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण MI-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा.ु उन्होंने कहा हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था. सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया और जांच की जा रही है।

जिला पर्यटन अधिकारी ने लोगों से भी अपील की है. उन्होंने कहा, ‘हेली में कोई यात्री या समान नहीं था,सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति का मुआयना कर रही है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेलीकाप्टर क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top