Kedarnath Dham: केदारघाटी में अभी भी कई लोग गुमशुदा, बरामद हुए इतने शव, जानिए पूरी खबर

Kedarghati

Kedarnath Dham

आपको बतादें, कि हाल ही में कुछ दिनों पहले ही केदारघाटी में एक बड़ी आपदा देखने को मिली थी. जिसमें कि कई लोगों को मौत हो गई तो कई लोग गायब हो गए जिनकी तलाश अभी भी जारी है. बतादें, कि रेस्क्यू टीम अभी भी अपने काम में जुट कर के इन लोगों की तलाश कर रही है. कितने ही परिवार पूरी तरह से उजड़ चुके है. इसके साथ ही में कई लोगों ने अपने परिजनों को और अपनों को खो दिया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि केदारघाटी में ये आपदा लगभग 18 दिनों पहले आई थी. जिसमें कि अभी तक शवों की बरामदगी की जा रही है. रिपोर्ट के हवाले से ये बताया जा रहा है​, कि अभी तक 7 शवों की बरामदगी हो चुकी है. इसके साथ ही में इनमे से 6 शवों को पहचान लिया गया है. अभी भी एक शव ऐसा है जिसकी पहचान नही की गई है. कुल मिलाकर के 23 लोग केदारघाटी से गुमशुदा है, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

Kedarghati 3

आपको बतादें, कि जिस एक शव की पहचान अभी भी बाकी है, उसके लिए अभी तक कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट जारी नही की गई है. जहां पर अभी तक 17 लोगों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है, कि तकरीबन 17 लोग जो केदारघाटी से दर्शन के लिए जा रहे थे. उनमें कुछ स्थानिय लोग भी शामिल थे. जो कि गुमशुदा है, वहीं उन सभी लोगों की तलाश जारी है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर सर्च अभियान को जारी किया जा चुका है, जिससे कि उन सभी लोगों को पता लगाया जा सके.

Kedarghati 1

धाम में और पड़ाव में हजारों की तादाद में मौजुद थे लोग

आपको बतादें, कि हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि पड़ाव और धाम के बीच में तकरीबन 15 लोग शामिल थे. ​इसके साथ ही में 18 दिनों पहले जो बादल यहां पर फटा था, उससे केदारनाथ के कई स्थान नष्ट हुए है. जहां पर लोग मौजुद थे, और कई लोगों की मौत उस वक्त हुई. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अभी भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरफ की टीम लापता लोगों की तलाश में लगी हुई है. इसके साथ ही में ये आंशका जताई जा रही है, कि बादल फटने के कारण नष्ट हुए ​तिर्थस्थान के मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए है. जहां पर लिनचोली समेत कई स्थानों पर अभी भी तलाशी जारी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top