Kanpur Train accident
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे एक बहुत बड़ा ट्रेन हादसा हो गया ,kanpur train accident में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डब्बे पटरी से उतर गए ,यह बताया गया है कि यह हादसा पटरी पर रखे हुए हेवी बोल्डर की वजह से हुआ है पटरी पर रखे बोल्डर ट्रेन से टकरा गए,और यह हादसा हो गया ,इस हादसे में अभी तक किसी भी तरह के जान माल का नुकसान होने की खबर नहीं मिली है यह हादसा भीमसेन खंड के गोविंदपुरी स्टेशन के निकट हुआ है.
कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास हुआ हादसा
कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास, 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 डब्बे पटरी पर से उतर गए, बता दे कि यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद की ओर जा रही थी इस हादसे में किसी भी तरह से कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे के तुरंत बाद रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंच गया। वहीं पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि, यह हादसा पटरी पर रखे हेवी बोल्डर से टकराने के कारण हुआ है ,इस हादसे से कई ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए हैं और कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि कानपुर में यूपी के कानपुर में हुए रेल हादसे के एविडेंस को सुरक्षित कर लिया गया है. वहीं यूपी पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है. इस रेल हादसे में यात्रियों एवं कर्मचारियों को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है ,कुछ यात्रियों को थोड़ी बहुत खरोंचे आई है, यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए अहमदाबाद के लिए ट्रेन की व्यवस्था कर दी गई है.
पिछले कुछ महीनो में कई ट्रेन हादसे हो रहे हैं इस शुक्रवार की देर रात को दो ट्रेन हादसे हुए ,लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और किसी भी तरह से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ जहां यह हादसा कानपुर में हुआ ,साबरमती एक्सप्रेस के 22 डब्बे पटरी से उतर गए। लोको पायलट ने कहा कि बोल्डर के इंजन से टकराने के कारण यह हादसा हुआ है वहीं हादसे पर कानपुर के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी बयान आया है उन्होंने भी कहा कि रेल ट्रैक पर कुछ रखा था जिससे कि ट्रेन के 22 डब्बे पटरी पर से उतर गए. बताते चलें कि यह हादसा शुक्रवार की देर रात को हुआ ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी.
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कानपुर में हुए इस हादसे के लिए राहत और बचाव का कार्य जारी है ,घटनास्थल पर यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है जहां से उन्हें उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया जाएगा, रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है
प्रयागराज 0532- 2408128 एवं 0532-2407353
कानपुर 0512- 2323018 0512 -2323015
मिर्जापुर 0544 2220097
इटावा 7525 001249
टुंडला 73929 59702
अहमदाबाद 0792211397
बनारस सिटी 8303 994411
गोरखपुर 0551-220 8088