Kangana Ranaut के विवादित बयान पर बीजेपी ने दी चेतावनी, जारी की प्रेस विज्ञप्ति

Untitled design 26 7

Kangana Ranaut का विवादित बयान

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद और अभिनेत्री Kangana Ranaut ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया है ,उन्होंने कहा कि हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो पंजाब को बांग्लादेश बना दिया जाता। अब उनका यह बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना के किसानों को लेकर ऐसी बात कही है, जिस पर विवाद होने के साथ सियासी माहौल गरमा गया है.विपक्ष ने कंगना के ऊपर जमकर हमला किया है। विपक्ष कंगना के ऊपर NSA के तहत करवाई करने की मांग कर रहा है। कंगना ने यह भी कहा था कि तीन विवादास्पद कृषि विधेयकों को वापस ले लिया गया, नहीं तो ‘इन उपद्रवियों’ की बहुत लंबी योजना थी और वे देश में कुछ भी कर सकते थे।

बीजेपी के केंद्रीय विभाग मीडिया ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

Untitled design 28 3

कंगना के विवादित बयान को देखते ही बीजेपी के केंद्रीय विभाग मीडिया की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें कहा गया कि भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के विवादित बयान पार्टी के मत में नहीं है। भारतीय जनता पार्टी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है पार्टी के ओर से पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को ना तो अनुमति है और ना ही वह यह बयान देने की अधिकृत है और भविष्य में भी इस प्रकार के बयान देने से बचें।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान

Untitled design 30 3

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर कंगना के आरोपों में सच्चाई होती, तो जांच एजेंसियां इस पर कार्रवाई करतीं. राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि एक सांसद को ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए और उन्हें अपने क्षेत्र के किसानों के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, न कि बेतुके बयान देकर अपनी छवि को खराब करना चाहिए.

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा,”राजनीति की समझ आने में कंगना रनौत को अभी समय लगेगा. फिल्मों में अभी तक कंगना स्क्रिप्ट पढ़कर काम करती रही है, लेकिन राजनीति फिल्मी स्क्रिप्ट पर नहीं चलती है. मंडी से सांसद बनने के बाद अब कंगना संवैधानिक पद पर है. इसलिए कंगना को अब मुद्दों की गंभीरता को समझ कर बयानबाजी करनी चाहिए”

राजकुमार वेरका का बयान

राजकुमार वेरका 2 बार कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। 2017 से 2022 तक पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। वेरका दो बार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। कंगना के इंटरव्यू के बाद वेरका ने वीडियो जारी किया है।उन्होंने कहा, “कंगना राणावत रोज पंजाब के नेताओं के खिलाफ जहर उगलती हैं, उन्होंने किसान को खालिस्तानी कहा, देश के किसानों को गाली दी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top