Jute Farming Business: आज के वक्त में खेती के जरिए से मोटी और बेहतरीन कमाई की जा रही है. ऐसे में आपकेा बतादें, कि जूट की डिमांड भी इन दिनों मार्केट में कुछ ज्यादा बढ़ चुकी है. जूट की बढ़ती हुई डिमांड के कारण यदि आप इसकी खेती का बिजनेस शुरू कर लेते है, तो आपको मुनाफा हो सकता है. आपको बतादें, कि आज कल किसान पांरपरिक खेती को छोड़कर के नकदी फसल की तरफ अपना रूख कर रहे है. ऐसे में Jute की डिमांड इन दिनों मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ रही है. जिसकी पूर्ति करने के लिए आप इसकी खेती कर अच्छी कमाई कर सकते है. वहीं पर सरकार भी खेती के लिए किसानों को लोन उपलब्ध करा रही है. आइए जानते है कि आप किस प्रकार से इस खेती को कर सकते है
आपको बतादें, कि इसे गोल्डन फाइबर के नाम से भी इंडिया के अंदर जाना जाता है. जिसकी खेती से आपको मुनाफा ही मुनाफा हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इसकी खेती को मार्च से अप्रैल के बीच में किया जाता है, जहां पर इसकी बुवाई होती है. अगर बात करें भारत में इस खेती के उत्पादक के बारें में तो आपकेा बतादें, कि बिहार, असम, त्रिपुरा, मेघालय, ओडिशा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में इसकी खेती ज्यादातर तौर पर की जाती है. वहीं सबसे बड़ी चीज आपकेा बतादें, कि केंद्र सरकार ने जूट की खेती पर अब 6 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है. जिसके बाद से अगर आप इसकी खेती करते है, तो आपको कई गुनाह मुनाफा हो सकता है. जानकारी के लिए बतादें, कि दुनिया के अंदर जितना भी जूट का फाइबर इंपोर्ट होता है, उसमें तकरीबन 50 फीसदी केवल भारत से ही इंपोर्ट किया जाता है.
Jute का इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस गोल्डन फाइबर का इस्तेमाल बहुत सी चीजों को बनाने में किया जाता है. जिसमें कि ज्यादातर तौर पर इससे सजावट का सामान, बैग्स, बोरियां, दरी और टोकरियों जैसी चीजों का प्रोडक्शन किया जाता है. इसके छोटे छोट रेशों को एकत्र कर के एक मोटी सूत बनाई जाती है. जिसकी मदद से इससे सजावट का सामना तैयार किया जाता है. जूट की बढ़ती मांग के चलते इसका बिजनेस काफी अच्छे से ग्रो कर सकता है. ऐसे में अगर आप आज के समय में इसकी खेती करते है, तो आप अपनी आमदनी में अच्छा खासा इजाफा कर सकते है.