नई दिल्ली : कई सारी नौकरियां हर रोज निकलती रहती है. साथ ही कई सारी भर्तियों की प्रक्रिया के साथ-साथ खबरें आप पढ़ते रहते हैं. पुलिस मास्टर डॉक्टर इंजीनियर नर्स आदि जैसी कई पादों पर कई सारी वैकेंसी निकलती रहती है. लेकिन दोस्तों क्या आपने सोचा है कि पुजारियों की भी भर्ती निकलती है. अगर नहीं सोचा तो आपको बता दें यह बात एकदम सच है. अब पुजारी की भी नौकरी निकाली गई है.
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने राम मंदिर के पुजारी के लिए नौकरियां निकाली गई हैं. उद्घाटन से पहले इस नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसका नोटिफिकेशन राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नए अर्चकों की सलाह से जारी हुआ है. यहां तक की अब तो इसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अगर आप भी अयोध्या मंदिर के पुजारी की नौकरी के लिए भर्ती करने वाले हैं. तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा. तो आइए जानते है कैसे आप इस भर्ती पर अप्लाई कर सकते हैं और कौनसी बातें आपको ध्यान रखनी है.
आवेदन की पूरी जानकारी
राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी की गई भर्तियों पर अगर आप अप्लाई करने वाले हैं तो आपको कुछ विशेष चीजों का ध्यान रखना होगा. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए चुने जाएंगे, तो चयनित अभ्यर्थियों को करीब 6 महीने का प्रशिक्षण करवाया जायेगा. इसके बाद उन्हें प्रवेश के लिए परीक्षा भी देनी होगी.
इसके अलावा पुजारी की भर्तियों के लिए उम्र सीमा भी तय गई की गई है. इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 साल से लेकर 30 साल तक होने चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2023 तक इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन भर्तियों पर आवेदन आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट द्वारा कर सकते हैं. तो 31 अक्टूबर से पहले इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इस भर्ती के लिए अप्लाई करें. अगर मौका गंवाया तो आपको पछताना पड़ सकता है.