Jio Recharge Plans
आपकेा बतादें, कि 1 जूलाई से केंद्र सरकार के द्वारा कई नियमों में बदलाव किए गए है. इसके अलावा आपको बतादें, कि बहुत वित्त नियमों को लेकर के भी बदलावों की बात सामने आई है. साथ ही में लगभग सभी टेलीकाॅम कंपनियों ने अपने रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जो कि 3 जूलाई से लागू होने के लिए जा रही है. ऐसे में आपको बतादें, कि 3 जुलाई से प्राइवेट टेलीकॉम प्रोवाइडर्स प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है. जिसमें कि कंपनी के दो फेमस प्रीपेड रिचार्ज प्लान शामिल है. आपको बतादें, कि जब Jio Users ने 3 जूलाई से पहले ही इन दोनो Prepaid Recharge प्लान को खरीदना चाहा तो उन्हें वेबसाइट पर जाकर के ये दोनों फेमस प्लान नजर ही नही आए. जहां पर ये बताया जा रहा है, कि टैरिफ हाइक से चलते पहले ही जियो कंपनी ने वेबसाइट से इन दोनों ही प्लान को हटा दिया था. आपको बतादें, कि इन दो रिचार्ज प्लान में 395 रूपये का और 1559 रूपये का रिचार्ज प्लान शामिल है. आइए जानते है बाकी की डीटेल्स
इन रिचार्ज प्लान में मिलते थे ये बेनिफिटस
आपको बतादें, कि यूजर्स के लिए ये रिचार्ज प्लान काफी ज्यादा फायदेमंद हुआ करते थे. जिसमें कि उन्हें इस 395 रूपये तक के रिचार्ज प्लान में 84 दिनों तक की वैलिडिटी और 5GB तक का डेटा दिया जाता था. 3 जूलाई से पहले ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट से इन प्लान को रिमूव कर दिया.
1559 रूपये का रिचार्ज प्लान और उसके फायदे
बतादें, कि दूसरे नंबर पर था जियो कंपनी का 1559 रूपये का रिचार्ज प्लान. जिसमें कि जियो यूजर्स को 336 दिनों के लिए वैलेडिटी दी जाती थी. इस प्लान में भी यूजर्स को 5GB डेटा तक का बेहतरीन डेटा दिया जाता रहा है.
अब ले सकते है ये न्यू प्लान
अगर आप इस बारें में सोच रहे है, कि अब कौन से रिचार्ज प्लान में आपको बेहतरीन बेनिफिटस मिल सकेंगे. तो हम आपकेा बतादें, कि Jio कंपनी का 2545 रूपये का रिचार्ज प्लान है, जिसमें कि आपको 1.5 जीबी डेटा पर डे दिया जाता है. इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान की वैलेडिटी 336 दिनों तक की होती है. वहीं पर आपकेा 100 एसएमएस करने के लिए दिए जाते है. अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी आपकेा इस रिचार्ज प्लान में मिल जाने वाली है.