Jio Family Plan : अब एक ही रिचार्ज से चलाएं 4 फोन, जानें कैसे

Picsart 23 07 12 11 47 50 630

Jio Plan : देश की जानी-मानी और बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल जियो एक अच्छे मुकाम पर आज दिख रही है. समय-समय पर अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए जियो ऑफर प्लान निकालता रहता है जिससे ग्राहक खुश हो जाता है. अगर आप भी जियो यूजर है तो अब आपकी पूरी फैमिली के लिए जियो लेकर आया है एक नया और किफायत भरा प्लान.

जियो अब ऑफर कर रहा है एक ऐसा किफायती और बजट में रहने वाला फैमिली प्लान जो आपकी पूरी फैमिली के लिए काफी सुविधाजनक रहने वाला है. अगर आप सिंगल रिचार्ज करवाएंगे तो इस प्लान के जरिए पूरी फैमिली इस प्लान का बेनिफिट उठा सकती हैं.

बता दें, यह प्लान रिलायंस जियो 1000 रुपए के अंदर अंदर रहने वाला प्लान है. जिसमें आपको कई सारी सुविधाएं मिलने वाली है. कॉलिंग एसएमएस डेटा आदि जैसे सारे बेनिफिट्स इसमें आपको मिलेंगे. आईए जियो के इस पूरे फैमिली प्लान की जानकारी जानते है.

Jio Family Plan

बता दें, जियो अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए ₹999 वाला फैमिली प्लान ऑफर कर रहा है. यह प्लान एक ऐसा प्लान है जो कि पोस्टपेड प्लान है. इस प्लान को करवाकर आप कॉलिंग डेट और साथ ही साथ ओटीटी बेनिफिट्स भी ले सकते हैं. आईए जानें इस प्लान के जरिए आपको क्या क्या लाभ मिलेगा.

Benefits Of Jio Family Plan

अगर आप इस प्लान को ले रहे है तो आपको बता दें इस प्लान से आप 4 अन्य फोन में भी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आपको 200 जीबी डाटा का बेनिफिट मिल रहा है. अगर यह डाटा खत्म हो जाता है तो इसके बाद आपको एक जीबी डाटा पर आपको ₹10 रुपए का चार्ज देना होगा. इसके अलावा आपको बता दें अगर आपका डाटा बच जाता है तो आप अगले महीने इसको इस्तेमाल कर सकते हैं. रिचार्ज प्लान के जरिए आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और साथ ही साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री दिए जा रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top