Jio के इस फोन को खरीदें बेहद ही सस्ते दामों में, सॉलिड बॉडी के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

Picsart 23 10 26 13 47 30 822

नई दिल्ली : जियो टेलीकॉम कंपनी आज भारत देश की सबसे वन नंबर टेलीकॉम कंपनियों में शामिल है. जहां एक ओर जियो अपने बेहतरीन रिचार्ज प्लान ऑफर देकर ग्राहकों को खुश करता रहता है. तो वहीं दूसरी तरफ जियो कंपनी ने अपने खुद के फोन लॉन्च करने भी स्टार्ट कर दिए है. Jio के फोन को भी मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता हुआ दिख रहा है. फिलहाल में जियो द्वारा लॉन्च किया गया है JioBharat B1 जिसकी डिटेल्स आपको आइए बताते है पूरे विस्तार से.

JioBharat B1 के फीचर्स जानें

बता दें जियो की ओर से JioBharat B1 फ़ोन लॉन्च किया है. यह फोन एक की-पैड फोन है. लेकिन इसके अंदर मिलने वाले सभी फीचर्स एकदम Andorid स्मार्टफोन जैसे है. सीधे तौर पर यह छोटा फोन बड़ा पैकेट है. इस फोन की अगर डिस्प्ले की जानकारी दे तो आपको इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले दी जा रही है. साथ ही इस फोन में आप गूगल सर्चिंग, इंटरनेट और यूट्यूब जैसी ऐप भी चला सकते है. यह एक 4G कनेक्टिविटी वाला फोन है.

JioBharat B1 बैटरी

बैटरी बैकअप इस फोन का स्मार्टफोन से भी आगे है. इसके अंदर आपको 2000mAh की तगड़ी और दमदार बैटरी दी जा रही है.

JioBharat B1 एक्स्ट्रा फीचर्स

अगर आप इस फोन को लेने वाले है तो जियो की ओर से आपको इसमें Jio Cinema app और Jio Saavn app मिलेगा. जिसमे आप अपनी पसंदीदा फिल्म और गाने सुन सकते है वो भी फ्री में. इसके अलावा आप भी चौंक जाएंगे इसमें ऐसा फीचर दिया है जिसके जरिए आप Jio Pay कर के UPI payment भी कर सकते है.

JioBharat B1 की कीमत

कीमत इसकी मात्र 1299 रुपये में है जिसको कोई भी बहुत ही आसानी से खरीद सकता है. आप आपने नजदीकी फोन शॉप से जाकर इसको खरीद सकते है. तो सस्ते दाम में यह मल्टीमीडिया फोन एकदम बेहतरीन और शानदार है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top