Mahindra Thar 5 Door: आज हम आपको बताते हैं भारत की सबसे फेमस गाड़ी के बारे में, जिसे हर कोई पसंद करता है. जिसे हर कोई लेने चाहता है. हर कोई इस गाड़ी को अपने घर ले जाना चाहता है. देशभर में अगर ऑटो सेक्टर की बात की जाए तो फोर्थ पोजीशन पर महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां आती है. महिंद्रा की गाड़ियां दमदार और जानदार गाड़ी के लिए जानी और पहचानी जा रही है.
अबकी बार फिर से महिंद्रा ने लॉन्च की है अपनी एक बेहतरीन और शानदार गाड़ी, जिसका नाम है Mahindra Thar 5 Door. इस थार का लुक एकदम कूल और शदनदार है. अगर इसके फीचर्स की बात करें तो आपको काफी शानदार और धमाकेदार फिचर्स इस थार में मिलने वाले हैं. जिसे देखकर आप भी बेहद उसको पसंद करने लगेंगे और चाहेंगे कि जल्द से जल्द यह गाड़ी आपके घर आ जाए. चलिए इसके बारे में और जानते हैं और बताते हैं आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल से.
Mahindra Thar 5 Door के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
जैसा की आपको बता दे की नई महिंद्रा थार में आपको बहुत से नए अपडेट के साथ ये गाड़ी मिलने वाली है. इसमें आपको सभी फीचर्स डिजिटल और स्मार्ट मिलेंगे.
इसमें आपको सेफ्टी के लिए एयरबैग्स दिए गए है. वहीं थीफ अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि. जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है.
Mahindra Thar 5 Door का दमदार और सॉलिड इंजन
महिंद्रा थार में आपको दमदार और पॉवरफुल इंजन मिलने वाला है. इसमें आपको 2.2-लीटर डीजल (130 पीएस) और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (150 पीएस) इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इसका इंजन एकदम सॉलिड और जानकर दमदार है. जो सभी को काफी टक्कर देने में सक्षम रहने वाला है. ये जानकर इंजन बाकी सभी को फेल करते हुए दिखने वाला है. इसका लुक और डिज़ाइन देख इसको लोग मुड मुड़कर देखने पर मजबूर हो जाएंगे.