Jawa 42 FJ बाइक दमदार इंजन के साथ गजब फीचर में मौजूद, जानें कीमत

Jawa 42 FJ

Jawa 42 FJ

अगर आप नई धाकड़ बाइक लेने की सोच रहे है तो अब ऑटो बाजार के अंदर पेश है नई बाइक. इस बाइक का नाम है Jawa 42 FJ बाइक. इसमें आपको खास और डिजिटल फीचर और फंक्शन भर भर के मिलेंगे. इसके अलावा इसमें आपको इंजन भी एकदम तगड़ा और धांसू मिलेगा.

बता दें, इस Jawa 42 FJ बाइक में आपको और भी खास चीज दी गई है. इसके लुक और बॉडी की जानकारी दें तो इसका लुक्स एकदम हटके और बिंदास है. लुक के तौर पर आपको इसका डिजाइन एकदम मस्त और कड़क दिया है. इसके अंदर और क्या है आइए जानें पूरे विस्तार से.

Engine Details

Jawa 42 FJ में आपको धाकड़ इंजन दिया है जो कि 334cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. यह एक ऐसा इंजन है जो 30-35 HP का पावर और लगभग 32-34 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसके इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स आपको आराम से मिलेगा.

Digital Feature

सभी फीचर और फंक्शन इसके अंदर आपको डिजिटल मिलेंगे. डिजिटल स्मार्ट फीचर के तौर पर आपको Anti-lock Braking System, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल डिसप्ले,फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, आदि जैसे सभी फीचर दिए है.

price

कीमत भी जान लेते है. कीमत की अगर आपको जानकारी दें तो बता दे इसकी कीमत आपको लगभग 2लाख तक पढ़ने वाली है. यह कीमत आपको फाइनेंस की सुविधा पर भी आपको मिलेगी. फाइनेंस की सुविधा के लिए आपको बैंक से लोन लेना है. बैंक लोन लेने के बाद आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना है. इसके अंदर आपको EMI भी देनी है, जो कि 5 हजार तक की रकम की होगी. अगर आप फाइनेंस पर लेना चाहते है तो नजदीकी शोरूम पर जाकर सभी डिटेल की पूरी जानकारी जान लें. वहां आपको पूरी डिटेल्स पूरे विस्तार से मिल जाएगी आराम से.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top