iVoomi S1 Lite Electric Scooter
दोस्तों इन दोनों बराबर मार चल रही है इंडियन ऑटो बाजार की टू व्हीलर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक स्कूटर की. हर एक ग्राहक अब पेट्रोल वाला स्कूटर नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की चाहत रख रहा है. अगर आप भी कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं जिसकी रेंज जबरदस्त हो और मोटर एकदम पावरफुल हो, तो अब ₹2400 की किस्त में 100 किलोमीटर रेंज वाला आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं.
पेश हो चुका है इंडियन ऑटो बाजार के अंदर iVoomi S1 Lite Electric Scooter जो एकदम तगड़ी रेंज और सुंदर लुक के साथ पेश है. यह एक ऐसा स्कूटर है जो बहुत ही कम समय में फुल चार्ज होकर आपको 100 से भी ज्यादा रेंज देने वाला है. वहीं अगर इसमें मौजूद फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई टेक्नोलॉजी पर आधारित इसमें सभी फीचर और फंक्शन अवेलेबल मिलेंगे. खास बात यह है कि आप इसको बजट के साथ बिना किसी बोझ के खरीद सकते हैं. आइए इस iVoomi S1 Lite Electric Scooter की पूरी जानकारी जानें.

जानें इसके इंजन का दमदार परफॉर्मेंस
अगर आप iVoomi S1 Lite Electric Scooter की खरीदारी करने की सोच रहे है तो बता दें इस इंजन परफॉरमेंस काफी धांसू और सॉलिड रहने वाली है. वहीं इसके सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन भी सबका दिल जीत रहे है. इसमें आपको मोटर भी एकदम तगड़ी दी है जो हब-माउंटेड मोटर के तौर पर आपको दी जा रही है. जिसकी पावर आपको 1.8 kW पावर के तौर पर मिलेगी. टॉप स्पीड के मामले में भी यह स्कूटर 53 km/h तक टॉप स्पीड देगा.
कीमत की डिटेल्स
iVoomi S1 Lite की कीमत की पूरी जानकारी भी आपको विस्तार से बता देते हैं. अगर आप इसको लेंगे तो आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम पर जाकर ₹84,999 तक का पढ़ने वाला है. लेकिन अगर आप इसको फाइनेंस की सुविधा पर लेते हैं तो आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी द्वारा फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है. फाइनेंस के लिए आपको बैंक से लोन करवाना होगा बैंक लोन अगर आपका कंफर्म कर देती है तो आपको 3 साल तक के लिए कुछ प्रतिशत का ब्याज दर बैंक को देना होगा. इसके बाद आपको कुछ अमाउंट की डाउन पेमेंट करनी है. इसके बाद आपकी हर महीने की ₹2400 की किस्त बन जाएगी. पूरी फाइनेंस की सुविधा का लाभ लेने वाली जानकारी आप शो रूम से जाकर पूरी तरह से प्राप्त कर सकते है. सारी जानकारी आपको वही उपलब्ध मिल जायेगी.