itel P55: अगर आप सस्ती कीमत के साथ अच्छा फोन लेने की सोच रहे है, तो आप खरीद सकते है itel P55 5G Smartphone. यह फोन एक ऐसा फोन है, जिसमें आपको लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाला है. साथ ही इसका ऑपरेटिंग सिस्टम आपको लेटेस्ट वर्जन पर आधारित मिलेगा.
इसके अलावा इसमें आपको वीडियो और फोटो के लिए अच्छे कैमरे मिलने वाले है. साथ ही साथ इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम धांसू और बैटरी बैकअप एकदम दमदार दिया गया है. जिसको आप फुल चार्ज करने के बाद लंबे समय तक चला सकते है.
itel P55 5G Smartphone Price
प्राइस की कीमत की जानकारी दे तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको 13,499 रुपए तक है. लेकिन अगर आप अमेजन से लेने वाले है तो इसको आप 26% की छूट के साथ ऑर्डर कर सकते है. छूट के साथ यह कीमत आपको 9,999 रुपए के दाम में मिल जायेगा. साथ ही बैंक ऑफर के जरिए आपको Canara बैंक, IDFC, Citi और Onecard बैंक द्वारा 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा.
itel P55 5G Smartphone Features
इस 5G स्मार्टफोन में अपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू मिलेंगे. इसके अंदर आपको फुल एचडी के साथ 6.6 इंच की IPS LCD की डिस्प्ले दी जा रही है. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 के आधार पर करेगा. साथ ही साथ इसमें आपको इंटरनल स्टोरेज भी अच्छा दिया जा रहा है. पहली इंटरनल मेमोरी आपको इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ दी जा रही है.
itel P55 Camera
कैमरा इसका आपको शानदार दिया जा रहा है. पहला कैमरा इसका आपको 50MP के AI प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ मिल रहा है. इसके अलावा फ्रंट में आपको 8MP का सेल्फी दिया जा रहा है.
itel P55 5G Smartphone Battery
Battery की जानकारी दे तो आपको इस फोन में दमदार बैटरी दी जा रही है. इसकी बैटरी होने वाली है 5000 mah की दमदार वाली.