Gaganyaan Mission: देश की अंतरिक्ष एजेंसी Indian Space Research Organization ईसरो ने आज दूसरे टेस्ट व्हीकल एबाॅर्ट मिशन 1 प्रयास के दौरान गगनयान मिशन के क्रू माॅडल को बड़ी ही सफलता के साथ आज सुबह 10 बजे के करीब आन्ध्र प्रदेश में स्थित श्रीहरिकोटा से लाॅन्च कर दिया गया है. आपकेा बता दें, आज सुबह जब 8 बजे के करीब इस टेस्ट मिशन को लाॅन्च करने की कोशिश की गई, उस समय में किसी तकनीकी खराबी के कारण से ये लाॅन्च नही हो पाया था.
इसके बाद ही ईसरो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारें में जानकारी को साझा किया. जहां पर उन्होनें बताया कि कैसे पहले प्रसास में इस क्रू माॅडल में पाई गई कमी को सामने लाया गया था. जिसके बाद से उसको ठीक कर के दूसरे प्रयास में इसे लाॅन्च किया गया. इसका कारण मानव अंतरिक्ष उड़ान पेलोड में हुई विसंगति को बताया गया है. एक रिपोर्ट से ये पता चला है, कि पहले सुबह 8 बजे हुए टेस्ट के दौरान इसे मिशन को तकरीबन 45 मिनट के लिए टाल दिया गया था. ऐसा इसलिए हुआ था. क्योंकि जिस तरह से इस मिशन को अंजाम दिया जानें वाला था, ये उस तरह से काम नही कर पाया. जिसके बाद से इसकी कमियों के बारें में पता लगाया गया. इसके बाद से ही 45 मिनट के भीतर एक बार फिर से गगनयान मिशन के क्रू माॅडल को सुबह 10 बजे लाॅन्च किया गया. जिसमें इस पूर्ण सफलता प्राप्त हुई. इस बारें में जानकारी ईसरो के प्रमुख एस सोमनाथ ने दी है. जहां पर उन्होनें सोशन मीडिया के जरिए बताया कि कैसे राॅकेट का इंजन सही रूप से काम नही कर पाया.
गगनयान मिशन में यहां पर इस उडान को तीन हिस्सों मंे विभाजित किया गया है. जिसमें से पहला स्टेज है लिक्विड स्टेज, दूसरा स्टेज इस उड़ान में क्रू माॅड्यूल का रखा गया है. वहीं लास्ट स्टेज एस्केव सिस्टम का है. थ्रड स्टेज में, यदि मावन को कोई दिक्कत होती है, तो इससे थ्रड स्टेज की मदद से उसे सुरक्षित वापसी लाया जा सकता है.