Israel-Hezbollah
हाल ही में खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि लेबनान के हिजबुल्लाी संगठन की तरफ से इजरायली मिलट्री बेस पर एक बड़े हमले को अंजाम दिया गया है. वहीं पर इजरायली डिफेंस फोर्स का ये कहना है, कि हमले में 4 इजरायली सैनिक शहीद हो गए है. इसके अलावा भी 50 से ज्यादा सैनिकों के बुरी तरह से घायल होने की खबर सामने आ रही है. जिसमें कि 7 सैनिक काफी ज्यादा गंभीर हालत में है. आइए जानते है पुरी खबर
बताया जा रहा है, कि इजरायली मिलट्री बेस पर हुआ ये हमला इजरायल की राजधानी तेल अवीव से लगभग 40 मील की दूरी पर किया गया है. वहीं पर जिन भी सैनिकों को इस हमले में अपनी जान गवानी पड़ी है, सरकार उनकी पूरी तरह से मदद करेगी. बताया जा रहा है, कि 58 सैनिक इस हमले में घायल हुए है, जिनके नामों को जिक्र नही किया गया है.
हिजबुल्लाह ने हमले की ली जिम्मेदारी
आपको बतादें, कि इस हमले के बाद से हिजबुल्लाह ने पुर्ण रूप से इस बात की जिम्मेदारी ली है कि उनकी तरफ से ही इजरायली सेना के मिलट्री बेस पर ड्रोनों द्वारा हमला किया गया था. इसके साथ ही में हिजबुल्लाह की स्टेटमेंट भी सामने आई है, जिसमें कि उनकी तरफ से ये कबूल किया जा चुका है, कि हिबुल्लाह ने ही मिलट्री बेस पर ड्रोनों की बरसात की है. साथ ही में उन्होनें उन जगहों को भी अपना निशाना बनाया है, जहां पर इजरयली सेना की तैनाती थी. बताया जा रहा है, कि इजरायली सेना उस समय लेबनान पर हमले की फिराक में थी. जिसके चलते मिलट्री बेस पर ड्रोनों की बौछार कर दी गई.
वहीं पर आपकेा बतादें, कि इजरायली सेना ने भी आज सोमवार की सुबह को गाजा के अंदर मौजुद एक स्कूल पर एयर स्ट्राइक कर दी है. जिसमें कि 22 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है, कि 80 से भी ज्यादा लोग इस एयर स्ट्राइक के दौरान घायल हुए है. आकंडों के मुताबिक, पिछले साल से चल रहे इस हमले में अभी तक 42 हजार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. जहां पर अभी तक भी इस हलमे के रूकने की कोई उम्मीद सामने नही आ रही है.