जारी है इजरायल और हमास के बीच की खूनी जंग, ईरान पर भी हो सकता है हमला
आपको बतादें, कि पिछले साल अक्टूबर के महीने से ही इजरायल और हमास के बीच की ये जंग रूकने का नाम नही ले रही है. जहां पर हजारों की तादाद में कितने ही लोग मारे जा चुके है. जिसमें कि बच्चों की बूढ़ों की और महिलाओं की बड़ी संख्या शामिल है. ऐसे में अभी भी इजरायल लगातार गाजा को अपने निसाने पर लिए हुए है. जिसमें कि हाल ही में 24 घंटों के आकड़ों की अगर बात की जाए तो आपको बतादें, कि 24 घंटों के अंदर अभी 40 से भी ज्याद लोग वहां पर मारे जा चुके है. इसके अलावा खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि तकरीबन 200 से भी ज्यादा लोग हमलों में घायल हो चुके है. जिनकी हालत काफी ज्यादा गंभीर है. आपको बतादें, कि हमास के नरसंहार के लिए इजरायल लगातार हमले जारी रखे हुए है. इसके अलावा गाजा के अंदर इजरायली सेना की लगातार बमबारी जारी है. वहीं पर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि किस प्रकार से इजरायल ने अब ईरान को भी धमकी दे डाली है. जहां पर अब इजरायल हिजबुल्लाह के खात्मे को लेकर के बात कह रहा है. आइए जानते है बाकी की खबर
नही रूक रहे इजरायल के गाजा पर हमले
आपको बतादें, कि हमास के खात्मे को लेकर के इजरायल बिना रूके ही लगातार हमास के आंतकियों को अपना निसाना बना रहा है. जहां पर गाजा के अंदर अभी भी लगातार बमबारी जारी है. इसके अलावा आकड़ों की माने तो ये बताया जा रहा है, कि 24 घंटों के अंदर अभी तक 40 से भी अधिक लोगों की मौत हो .चुकी है. जिसमें कि 200 से भी ज्यादा घायल अवस्था में है. गाजा में जारी बमबारी के चलते अब इजरायल ईरान को लेकर के भी कुछ कहता हुआ देख जा रहा है. जिसमें कि हाल ही में इजरायल की तरफ से हिजबुल्लाह के खात्मे को लेकर के बात कही जा रही है.
इजरायल के विदेश मंत्री ने दिया संदेश
आपको बतादें, कि हाल ही में इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल केटज की तरफ से एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. जिसमें कि उन्होनें बताया है कि ईरान विनाशकाराी युद्ध की चेतावनी दे रहा है. परंतु उन्हें इस बात का आभाष नही है, कि वे इसमें अपना विनाश करा रहे है. इसके अलावा उन्होनें लिखा है, कि जो देश हमे विनाशकारी युद्ध की चेतावनी दे रहा है उसका खात्मा होना जरूरी है.