IRCTC Thailand Package
आपको बतादें, कि इन दिनों लोग Thailand घुमना काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. जहां पर आज कल ये जगह एक ट्रेंड के रूप में उभर कर के आई है. ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ में अगर यहां पर जाना चाहते है, तो ये खबर आपके लिए है. बतादें, कि IRCTC आपके लिए लेकर के आया है एक बेहतरीन टूर पैकेज. जिसमें कि आप मात्र 50 हजार रूपये में थाईलैंड घूम सकते है. बतादें, कि 50 हजार रूपयों में आपका घुमना रहना खाना पीना सब चीजें इस ट्रिप पैकेज में शामिल की गई है. तो अगर आप भी बाहर विदेश घुमने का सपना देख रहे है, तो ये ब्लाॅग जरूर पढ़ें. जिसमें कि हम आपकेा इस पैकेज के बारें में पूरी डीटेल्स देने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है इस पैकेज के बारें में

“Treasure of Thailand Ex Hyderabad”
बतादें, कि आपको हैदराबाद से Thailand ले जाया जाएगा. जिसमें कि पैकेज की डयोरेशन 3 रात और 4 दिनों की रहने वाली है. इसके साथ ही में फ्लाइट ट्रैवल मोड के जरिए से आपको इस ट्रिप पर ले जाया जाने वाला है. जिसमें कि आपको बैंकाॅक और पटाया बीच जैसी जगहें इस दौरान घुमाई जाने वाली है.

मिलेंगी ये सुविधाएं
अब बात करते है, सुविधाओं के बारें में तो आपको बतादें, कि इकोनॉमी क्लास की टिकट के जरिए से आपको थाईलैंड ले जाया जाने वाला है. जिसमें कि आपकेा रूकने के लिए होटल की सुविधा भी मिल जाएगी. इसके साथ ही में ब्रेकफास्ट से लेकर के डीनर तक हर चीज आपको इस पैकेज में उपलब्ध कराई जाने वाली है. इन सभी चीजों के अलावा आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी इस पैकेज में दी जाने वाली है.
कितना देना होगा शुल्क
अब बात करते है, प्रति व्यक्ति शुल्क के बारें में तो आपकेा बतादें, कि अगर आप अकेले ही इस ट्रिप पर जाने का सोच रहे है, तो इस ट्रिप के लिए आपको 57,820 रूपये आद करने होंगे. वहीं पर दो जन अगर इस ट्रिप पर जाते है, तो आपको 49,450 प्रति व्यक्ति पर शुल्क देना होगा. इसके साथ ही में अगर तीन व्यक्ति इस ट्रिप पर जाते है, तो उन्हें प्रति व्यक्ति पर 49,450 रूपये तक का शुल्क देना होगा.