फरवरी के महीनें में अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ में कही पर घूमने जानें का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आज के इस ब्लॉग के दौरान हम आपको आईआरसीटीसी के नेपाल टूर के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. आपको मिल सकता है मौका भारत के पड़ोसी देश नेपाल में घूमने का. अगर आप बेहतरीन हरे भरे पहाड़ और सुंदर प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेना चाहते है, तो ये टूर पैकेज आपके लिए है. नया साल भी अब जल्द ही शुरू होने वाला है. जिसमें यहां पर जा कर के आप अपने परिवार और दोस्तो के साथ में एक बेहतरीन टाइम बिता सकते है. इस टूर पैक को फरवरी के महीनें के लिए लॉन्च किया गया है. जिसमें नेपाल की कई खूबसूरत जगहें देखनें का मौका पर्यटकों को मिलने वाला है. आइए जानते है इस पैकेज के बारें में पूरी डीटेल्स.
नेपाल टूर पैकेज
इस टूर पैकेज में आपको मिल रहा है मौका 5 से 6 दिनों तक नेपाल घूमने का. जिसमें आपको भोपाल से नेपाल तक के लिए एक फ्लाइट मिलने वाली है. आप इस ट्रिप के दौरान काठमांडू और पौखरा की जगहों पर घूमने जा सकेंगे. वहीं आपको टूर ट्रिप की तारीखों के बारें में अगर बताए, तो ये टूर पैकेज 19 फरवरी से लेकर के 24 फरवरी तक नेपाल घूमाने वाला है. जिसके लिए आप अभी से ही बुकिंग कर सकते है. अगर आप बात करते है, पैकेज के दौरान मिलने वाली सुविधाओं के बारें में तो आपको बतादें कि आने जाने की इकोनॉमी फ्लाइट आपको इस पैकेज में उपलब्ध कराई जानें वाली है. इसके साथ ही में आपको एक गाइड भी मिलेगा. टूर ट्रिप के दौरान रूकने के लिए एक होटल, ब्रेकफास्ट और डीनर की सुविधा का भी इंतजाम किया गया है.
कितना होगा खर्च
इस ट्रिप पर जानें के लिए आपको इस प्रकार से खर्चा करना होगा. अगर आप एक ही व्यक्ति है, जिसे ये ट्रिप करनी है. तो आपको 55,100 रूपये तक का खर्चा करना पड़ सकता है. वहीं दो लोग यदि इस ट्रिप का लुत्फ उठाना चाहते है, तो आपको 47,000 रूपये तक चुकाने पड़ सकते है. इसके साथ ही में अगर आप तीन लोग इस नेपाल टूर पर जाना चाहते है, तो आपको 46,200 रूपये तक कीमत चुकानी पड़ सकती है.