IRCTC Tour Package: आपको बतादें, कि हाल ही में आईआरसीटीसी ने असम और मेघालय के लिए एक बेहतरीन प्लान पेश किया है. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ में घूमने के लिए जा सकते है. बतादें, कि मार्च के महीने में असम समेत मेघालय और शिलाॅन्ग जैसी जगहों पर जा सकते है. इसके साथ ही गोवाहटी भी आप इस टूर पैकेज के दौरान जा सकते है. तो आइए जानते है, कि आप अपने परिवार के साथ में यहां पर कौन कौन सी जगहों पर घूम सकते है. तो आइए जानते है.
आपको बतादें, कि मेघालय की राजधानी शिलाॅन्ग में आप काफी जगहों पर घूम सकते है. जिसमें कि आपको देखनें के लिए शानदार नजारें मिल जाते है. इसके साथ ही में अगर आप गुवाहटी जानें का प्लान बना रहे है तो यहां पर आपको कामख्या मंदिर जरूर जाना चाहिए. जो कि यहां पर काफी ज्यादा मशहूर है. आपको बतादें, कि इस टूर पैकेज में आपकेा भारत की तीन सुंदर जगहें देखनें को मौका मिल रहा है. जिसमें कि काजीरंगा नेशनल पार्क, वल्र्ड हैरिटेज साइज समेत कई अच्छी जगहें घूम सकते है. तो चलिए जानते है कि इस टूर पैकेज के बारें में पूरी डीटेल्स
आपकेा बतादें, कि इस टूर पैकेज का नाम Assam Meghalaya Ex Trivandrum है, बतादें, कि इस पैकेज की अवधि 6 रात और 7 दिनों की होने वाली है. जहां पर आपको फ्लाइट से जानें का मौका मिलने वाला है. इस टूर पैकेज के दौरान आपको तीन जगहों पर घूमने का मौका मिलने वाला है. जिसमें कि आप काजीरंगा, गुवाहटी और शिलाॅन्ग जानें का मौका मिल रहा है. पैकेज की शुरूआत 6 से 12 मार्च तक की होने वाली है. ऐसे में ये बेहतरीन मौका है, जिसमें कि आप अपने परिवार के साथ एक बेहतरीन वक्त गुजार सकते है. अगर आप अकेले में इस यात्रा का लुत्फ उठाना चाहते है, तो आपको इसके लिए 56,000 रूपये अदा करने पड़ सकते है. वहीं दो लोगों के लिए आपको 47,030 रूपये देने पड़ सकते है. वहीं तीन लोगों के लिए आपको 44,730 रूपये देने पड़ेंगे.