IRCTC Tour Package: भारत देश में हर एक जगह अपनी आप में ही देखनें लायक है. ऐसे में कश्मीर से शुरू होता हुआ भारत कन्याकुमारी पर खत्म होता है. जहां पर एक एक जगह बेहद खूबसूरत है. ऐसे में अगर आप भी इन सर्दियों में कही घूमने का प्लान बना रहे है. तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल, आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक न्यू पैकेज के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. आपको बता दें, आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर के आया है. नार्थ ईस्ट घूमने का मौका. जहां पर आप बजट में यहां पर घूम सकते है. तो चलिए जानते है इस टूर पैकेज के बारें में पूरी डीटेल्स
तो इस नार्थ ईस्ट को आमतौर पर सेवन सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है. यहाँ पर घूमने के लिए मिजोरम, मेघालय, अरूणांचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड जैसे राज्य शामिल है. जो कि देखनें में बेहद खूबसूरत है. ऐसे में नार्थ ईस्ट देखनें के लिए आईआरसीटीसी आपके लिए ये पैकेज लेकर के आया है. आपको बता दें, कि आईआरसीटीसी अपने इस नार्थ ईस्ट पैकेज में आपको 15 दिनों तक का टूर दे रही है. जिसकी शुरूआत 16 नवंबर से हो रही है. चलिए जानते है, अब इस टूर पैकेज के बारें में.
बतादें कि, 15 दिनों के इस टूर पैकेज में आपको नार्थ ईस्ट घूमने का मौका मिल रहा है. इस पैकेज के दौरान आपको आने और जानें दोनो साइड के लिए ट्रेन टिकट उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही में आपको होटल्स की सुविधा दी जानें वाली है. काजीरंगा नेशनल पार्क की सफारी भी पैकेज में शामिल है. वहीं ब्रेकफास्ट,लंच और डीनर भी आपके इस टूर पैकेज में मिल जाएगा.
कितना है टूर का प्राइस
इस टूर पैकेज का दाम यात्रियों पर निर्भर करता है. अगर आप एक ही यात्री है, जिन्हें ये पैकेज लेना है. तो आपको नार्थ ईस्ट के लिए टूर पैक के लिए 87,775 रूपये तक चुकाने पड़ सकते है. वहीं अगर दो लोग इस पैकेज को लेते है, तो उन्हें 76,640 रूपये अदा करने होंगे. अगर आप तीन लोग है, जिन्हें इस टूर पर जाना है, तो उसके लिए आपको 75,050 की कीमत देनी पड़ सकती है. इस पैकेज में आपको बच्चों के लिए अलग से पे करना होगा. इससे अलावा इस पैकेज के बारें में जाननें के लिए आप IRCTC वेबसाइट से जानकारी ले सकते है.