हिदंू धर्म में वैष्णों देवी माता की सबसे ज्यादा मान्यता है. ऐसे में हर एक हिदूं एक ना एक बार तो यहां आने की इच्छा रखता है. जहंा पर हर साल करोड़ो की भीड़ आती है. आपकेा बतादें की अगर आप भी हाल ही में वैष्णों देवी जाने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है आपकेा बतादंें की आईआरसीटीसी दे रहा है आपको मौका वैष्णों देवी जाने का. जिसमें आईआरसीटीसी दे रहा है आपकेा मौका 2,845 रूपये का टूर पैकेज. बतादें की इस टूर पैकेज में आपकेा 3000 रूपये में ट्रेन की टिकट, होटल का खर्च मिल रहा है.
आईआरसीटीसी दे रहा है आपकेा वैष्णों देवी जानें का मौका
आपको बतादें की इस ट्रिप के बारें में आईआरसीटीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया है. बतादंें की इस ट्रिप के दौरान आपको वाराणसी, जौनपुर, सूल्तानपुर और शाहंजहंापुर के स्टेशन से ट्रेन लेनी होगी. इसके साथ ही थर्ड एसी के जरिए यात्रा करने का अवसर दिए जा रहे है. वहंी इस टूर के पैकेज को आप हर गुरूवार ले सकते है.
सुविधाएं
बतादें की इस टूर पैकेज में आपकेा ब्रेक्फास्ट और डीनर दिया जा रहा है. वहीं यात्रियों के लिए जय मां इन्न की सर्विस भी आपके लिए उपलब्ध करा रहे है. वहंी इस होटल तक ले जाने के लिए इसमें बस की सर्विस आपकेा दी जा रही है. अगर आप इस टूर पैकेज को लेना चाहते है तो इसमें आपकेा 15,320 रूपये तक देने होगें. वहीं अगर आप दो लोग इस यात्रा जाना चाहते है तो आपकेा इसके लिए 9,810 रूपये देने होगें. तीन लोगों के लिए ये प्लान 8,650 रूपये तक का है. इसके साथ ही बतादें की ये पैकेज आपके लिए 5 दिन और 4 रात का होने वाला है.