अगर आप भी हाल ही में कहीं विदेश घूमने जानें का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली है. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन दे रहा है आपको मौका थाईलैंड पर जाने का. टूर पैकेज काफी किफायती कीमत पर दे रहे है. तो अगर आप भी किफायती दाम में थाईलैंड घूमना चाहते है तो ये आपके लिए बेस्ट मौका है.बतादें की थाईलैंड का वीजा मिलने में आपकेा दिक्कतें भी नही होती है. इसके साथ ही आपको बतादें की ये वीजा आपकेा आॅन अराइवल पर आता है. साथ ही ये पैकेज आपकेा लखनउ से उपलब्ध कराया जा रहा है.
बैंकाॅक टूर पैकेज
बतादें की आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आए है थाईलैंड टूर पैकेज. जिसे आप लखनए से ले सकते है. बतादें की इस पैकेज के बारें में आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर चैक कर सकते है. जिसमें बताया गया है की यदि कोई एक व्यक्ति इस टूर पर जाना चाहता है उसे इस टूर पैकेज के लिए तकरीबन 67,500 रूपये देने होगें. वहीं अगर दो लोग इस ट्रिप पर जाते है तो इस ट्रिप के लिए उन्हें हर एक व्यक्ति के लिए 57,900 रूपये पे करने होगें. इसके साथ ही अगर तीन लोग इस ट्रिप पर जाते है तो उन्हें हर एक इंसान के लिए 48,700 रूपये पे करने पड़ सकते है. इससे जुड़ी सभी जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर भी वीजिट कर जानकारी हासिल कर सकते है.
थाइलैंड में वीजा On Arrival दिया जाता है
बतादें की थाइलैंड में आपकेा पहुंचने के बाद ही वीजा मिलता है जिससे की आपको वहां जाने के लिए वीजा की परेशानी नही लेनी होगी. आप जैसे ही थाइलैंड के एयरपोर्ट पर जाते है तो वहां पर आपकेा फीस देते ही आपका वीजा मिल जाता है.वहीं पर आपके पासपोर्ट के साथ वीजा लगा दिया जाता है.