गर्मियों में हम सभी को पहाड़ों वाली जगहों पर जाना काफी ज्यादा पसंद होता है. बहुत से लोग ठंडे इलाकों में ही घूमना ज्यादा पसंद करते है. बतादें की भारत में कश्मीर एक ऐसी जगह है जहां लोग अपने जीवन में एक बार जरूर जाने की इच्छा रखते है. कश्मीर की सुदंरता दिल छू लेने वाली है. ऐसे में हर भारतीय की दिली खवाहिश होती है की वो एक बार कश्मीर को देख पाए. अगर आप भी इस समर वेकेशन में कश्मीर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बताएगं IRCTC आईआरसीटीसी के एक पैकेज के बारें में जो आपको मात्र 25,000 रूपये में कश्मीर का 6 दिन का टूर पैकेज. जिसमें आपको फलाइट, होटल, और खाना पीना सब मिल रहा है. आपको बतादें की इंडियन रेलवे की मददगार कंपनी जिसका नाम है इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टुरिज्म काॅरपोरेशन ने हाल ही में ग्राहकों के लिए कश्मीर घूमने के लिए एक सस्ते और अच्छे पैकेज की पेशकश की है. अगर आप भी कश्मीर जाने के लिए होटल और बुकिंग के लिए परेशान हो रहे है तो आप आईआरसीटीसी के इस पैकेज की मदद से आसानी से कश्मीर में 6 दिन के टूर का मजा ले सकते है.
IRCTC आईआरसीटीसी कश्मीर टूर पैकेज
आपको बतादें की ये टूर 6 दिन और 5 रात का टूर है जिसमें आपको दिल्ली से कश्मीर तक की आने जाने की फलाइट मिल जाती है. इसके साथ ही आपको बतादें की सरकारी कर्मचारी आईआरसीटीसी के इस पैकेज के लिए एलटीसी का लाभ भी उठा सकते है जिसके लिए जानकारी आपको आॅफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी. बतादें की इस पूरे टूर में आपको 25,170 रूपये तक का खर्च आएगा. बतादें की अगर एक व्यक्ति इस पैकेज को लेता है तो इसके लिए उसे 37,410 रूपये तक चुकाने पड़ सकते है वहीं अगर दो लोग इस पैकेज को लेते है तो एक व्यक्ति के लिए 30,055 रूपये तक का खर्च लगेगा. वहीं तीन लोगों के लिए ये खर्च 29,250 तक हर एक व्यक्ति पर होगा. अगर आप अपने फैमिली और बच्चों के साथ जाते है और एक्स्ट्रा बैड नही लेते है तो आपको ये खर्च 25,110 रूपये तक पडेगा.