iQoo 12 Series: चीन की स्मार्टफोन बनने वाली कंपनी iQoo ने नई घोषणा कर दी है। बता दें कि iQoo कंपनी अगामी 7 नवंबर को अपने iQoo 12 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इसमें iQoo 12 और iQoo 12 प्रो मॉडल एक साथ लॉन्च हुए। इससे पहले लॉन्च हुई iQoo कंपनी ने BMW M मोटरस्पोर्ट वेरिएंट की तस्वीरें भी साझा की हैं। इन कैटलॉग में iQoo 12 प्रो व्हाइट लीजेंड और iQoo 12 ब्लैक रेस वेरिएंट को दिखाया गया है। बता दें, iQoo 12 सीरीज के दोनों संस्करणों में 8 जेन 3 चिपसेट आएंगे।iQoo 12 सीरीज की तस्वीरें आई सामने, इन फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
iQoo 12 के फीचर्स:
- 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट वाली 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले होगी।
- हैंडसेट बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर बूट करेगा।
- 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
- सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा होगा।
- रियर पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 64MP का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है।
iQoo 12 Pro के फीचर्स
- Qoo 12 प्रो में 2,700 निट्स ब्राइटनेस, 2K पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की डिस्प्ले होगी।
- इसमें 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके चिपसेट को LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
- हैंडसेट के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 100x डिजिटल जूम सपोर्ट वाला एक 64MP का टेलीफोटो कैमरा होगा।
- सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।