बताया जा रहा है की भारत में कंपनी अब दे रही है iQoo 11 5G और iQoo 9 सीरीज पर बंपर डिस्काउंट जिसके साथ इसका Pro माॅडल भी काफी सस्ता हो चुका है. आपको बतादें की कंपनी के माॅडल के शुरूआती वेरिएंट पर आप उठा सकेगें डिस्काउंट का लाभ. हाई रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन पर छूट नही दी जा रही है. तो चलिए जानते है इस डिस्काउंट ऑफर के बारें में.
कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक ये पता चला है की को अब 49,999 की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. आपको बतादें की पहले इस फोन की कीमत 59,999 थी. इसके साथ ही ये छूट केवल फ्लैगशिप स्मार्टफोन और बेस माॅडल पर दी जा रही है. भारत में इस हैंडसेट की कीमत तकरीबन 54,990 रूपये है. वहीं दूसरी और अगर की बात की जाए तो इसकी कीमत 30,990 से लेकर 39,990 रूपये रखी गई है. पहले इन फोन्स की कीमत करीबन 35,990 से लेकर 44,990 रूपये थी. ये फोन आपको ई स्टोर जैसे अमेजोन पर भी उपलब्ध हो जाएगें. इसके साथ ही आपको बतादें की कंपनी की तीसरी वर्षगांठ को आज से शुरू कर दिया गया है साथ ही ये सेल 24 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी.
iQoo 11 5G
ये फोन एक डुअल सीम फोन है जो पर बेस्ड है. साथ ही ये फोन पर चलाया जाता है. बात करेे अगर इसकी स्क्रीन की तो इस फोन में आपको 6.78 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. जिसमें आपको 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. और ये आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट देती है. इस फोन में आपको 50 MP एमपी का मेन कैमरा और 13MP मेगापिक्सल का टेलीफोटो, पोर्ट्रेट सेंसर भी आपको दिया जा रहा है. इसमें फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है.