IPL 2025 में क्या अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेलेंगे धोनी
IPL 2025 में, 43 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी, क्या चेन्नई सुपर किंग की टीम के लिए खेलेंगे या नहीं इस बात पर अटकलें लगाई जा रही है। आक्शन से पहले टीमों को रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होती है इसलिए CSK में हड़बड़ाहट का माहौल है, वही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि क्या माही CSK में अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेलेंगे या नहीं।
2025 में होने वाले आईपीएल के लिए अभी से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल खेलेंगे या नहीं, क्या वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने रहेंगे या नहीं, यह सवाल सभी लोग जानना चाहते हैं.
अनकैप्ड प्लेयर की श्रेणी में खेलने से होगा किसका फायदा
माही अगर अनकैप्ड प्लेयर की श्रेणी में खेलते हैं तो होगा किसका फायदा, आइये जानते है। महेंद्र सिंह धोनी यदि अनकैप्ड प्लेयर की श्रेणी में आने के बाद, सीएसके की टीम में बने रहते हैं तो इससे सीएसके की टीम को फायदा होगा पिछली बार CSK ने 22 करोड रुपए देकर धोनी को रिटेन किया था और यदि अगर वह अब अनकैप्ड प्लेयर की श्रेणी में खेलते हैं तो सीएसके टीम को केवल 4 करोड रुपए ही उनके ऊपर खर्च करने होंगे और टीम तगड़ी फीस देने से बच जाएगी।
आईपीएल अनकैप्ड प्लेयर रूल फिर से लागू करने की मांग
आईपीएल की जब से शुरुआत हुई है तब से उसमें अनकैप्ड प्लेयर का नियम लागू था किंतु बीसीसीआई ने इसे 2021 में खत्म कर दिया किंतु अब इस नियम को फिर से लागू करने पर विचार हो रहा है नियम के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी अपने रिटायरमेंट के 5 वर्ष पूरे कर लेता है तो खिलाड़ी को अनकैप्ड प्लेयर की श्रेणी में रखा जाता है, और इन खिलाड़ियों को 4 करोड रुपए की फीस दी जाती है इस नियम का सबसे बड़ा फायदा यह है की टीम आसानी से और कम खर्चे में अपने सीनियर खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है।
CSK के काशी विश्वनाथ ने दिया बयान
CSK ke यूट्यूब चैनल पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए काशी विश्वनाथ ने कहा कि ,मुझे नहीं पता यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब सिर्फ एस धोनी ही दे सकते हैं. हमने हमेशा धोनी के फैसले का सम्मान किया है हमने यह उन पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जैसा आप सब जानते हैं उसने हमेशा अपने फैसले लिए हैं और उचित समय पर इसकी घोषणा की है, हमें उम्मीद है कि जब वह फैसला करेगा तभी हमें इसकी जानकारी होगी, इस बात पर और आगे बात करते हुए विश्वनाथ ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि वह अगले साल आईपीएल 2025 के लिए सीएसके के लिए उपलब्ध रहेंगे यह प्रशंसकों और मेरे विचार और उम्मीदें हैं। माही ने आईपीएल 2024 में 73 गेंद में 161 रन बनाए थे और कई कैच भी पकडे थे।
आईपीएल 2024 में जब CSK, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार कर आईपीएल मैच से बाहर हो गई तब लोगों को लगा कि यह माही का आखिरी मैच है ,, कई कमेंटेटर तो इस बात से काफी नाराज थे कि आरसीबी के खिलाड़ियों ने उन्हें विदाई नहीं दी लेकिन सब जानते थे कि धोनी ने संन्यास का कोई ऐलान नहीं किया है उम्मीद की जा रही है कि धोनी आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे और दर्शक अपने इस प्रिय खिलाड़ी को खेलते हुए मैदान में फिर से देख सकेंगे।