इस देश में iPhone की बिक्री होती है जमकर, यहां का मार्केट रहता है A1

iphone2

iPhone

दोस्तों आईफोन (iPhone) का क्रेज़ न केवल भारत में है बल्कि विदेशों में भी आईफोन का क्रेज जमकर सभी के सर चढ़कर बोलता है. आईफोन की पापुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि लोग जब भी कोई नया आईफोन लॉन्च होता है तो उसका कई महीनो पहले से ही इंतजार करते हैं. आईफोन को लेकर हर एक युवा इतना क्रेजी है कि हर किसी को आईफोन चलाने का शौक है. एप्पल कंपनी द्वारा आईफोन को इस तरीके से लॉन्च किया जाता है कि उसकी कैमरा क्वालिटी अच्छे-अच्छे और बेहतरीन डीएसएलआर कैमरा तक को फेल कर देती है. ज्यादातर लोग जिनको वीडियो बनाने का काफी शौक है और फोटो क्लिक करने का भी शौक है वह दीवाने हैं वीडियो और फोटो के तो वह ज्यादातर किसी और कंपनी का फोन ना लेकर आईफोन को ही इस्तेमाल करते हैं.

iphone 3 1

आज इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने वाले हैं कि ऐसा कौनसा देश है जहां पर सबसे अधिक आईफोन की बिक्री होती है और सबसे अधिक आईफोन लेना वहां पर लोग पसंद करते हैं.

आईफोन की सेल जापान में नंबर वन के पायदान पर

दोस्तों यह बात तो आप सभी जानते हैं आईफोन यानी एप्पल कंपनी भले ही अमेरिका की है. लेकिन ज्यादातर अमेरिका में रहने वाले लोग आईफोन का इस्तेमाल कम और सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के फोंस का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. आंकड़ों के अनुसार बताएं तो 51% लोग अमेरिका में आईफोन का इस्तेमाल करते हैं. तो वहीं अमेरिका में 27% लोग सैमसंग यूजर हैं.

Picsart 24 08 11 14 39 32 122

वहीं अगर सबसे ज्यादा बिक्री एप्पल के आईफोन करते हैं तो वह कोई और देश नहीं बल्कि जापान है. जापान में लगभग लगभग 60% लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा कनाडा की अगर बात करें तो 56% लोग आईफोन का इस्तेमाल कनाडा में करते हैं.

भारत ने भी आईफोन का क्रेज जारी

दोस्तों अगर आप भारत से हैं तो आपको बता दें, भारत में एप्पल के आईफोन के लोग इस कदर दीवाने हैं कि कोई भी नया सीरीज वाला आईफोन आता है तो लोग इसका पहले से ही इंतजार करने लग जाते हैं. फिलहाल आंकड़ों के अनुसार एक सर्वे में देखा गया है कि भारत देश में केवल 5% लोग आईफोन चलते हैं इसकी वजह इसकी कीमत भी मानी गई है. हाई प्राइस होने के कारण 5% लोग ही इसको खरीद पाते हैं. जबकि 80% लोग भारत में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के फोन जैसे कि ओप्पो वीवो वनप्लस आदि जैसे फोन खरीदना पसंद करते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top