iPhone 15 Pro सीरीज में आ रहें हैं हीटिंग इशू, कंपनी ने बताया कारण

Screenshot 93

iPhone 15 Pro Heating Issue:हाल ही में एप्पल कंपनी ने IPHONE सीरीज का iPhone 15 लांच किया है। जिसके बाद अब एप्पल कंपनी से जानकारी आ रही है कि iPhone 15 Pro के प्रोडक्शन में फ़ोन के बैकग्राउंड में बहुत सारी चीज़ें चलने के कारण iPhone 15 Pro में हीटिंग टेम्प्रेचर की दिक्कतें आ रहीं हैं। कंपनी ने ios 17 में बग भी निकला है। जो आगे चलकर शायद समस्या पैदा कर सकता है। लेकिन कंपनी इसे सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ सुलझाएगी।

बताया जा रहा है कि iPhone 15 Pro में हीटिंग कि दिक्कत का जिम्मेदार इंस्टाग्राम,उबर और एसफ़ॉल्ट 9 जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स को बताया है। फोर्बेस ने एक रिपोर्ट जारी कि है जिसमें बताया गया है कि इंस्टाग्राम में 27 सितम्बर को जारी किये गए अपडेट में हीटिंग इशू के बारे में बताया गया था।

iphone 15

IPHONE इस्तेमाल करने वालों का मानना फ़ोन की टाइटेनियम बॉडी के कारण ही iPhone 15 Pro Max में हीटिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है। लेकिन अभी तक कंपनी ने इस टाइटेनियम बॉडी को फ़ोन का हीटिंग इशू नहीं माना है।

दरअसल एप्पल ने पिछले महीने 12 सितम्बर अपने वंडरलस्ट इवेंट में iPhone 15 की सीरीज लांच की थी। बता दें की आप iPhone 15 Pro में 128 GB स्टोरेज वर्शन की कीमत ₹ 1,34,900 और प्रो-मैक्स का 256 GB वर्शन की कीमत ₹ 1,59,900 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top