iPhone 14 मैं एमेजॉन पर स्पेशल ऑफर

798216a3 1fae 4190 8a00 d8bdc56931c9

अगर आप बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को पसंद करते हैं और ज्यादा समय तक कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपके लिए iPhone 14 Plus सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। सिर्फ बेहतर फीचर्स, फास्ट प्रोसेसर और कैमरा ही नहीं बल्कि बड़ी डिस्प्ले भी आईफोन 14 प्लस को खास बनाती है। जैसे कि iOS 17 आने वाले है तो ऐसे में आईफोन 14 प्लस में काफी कुछ खास होने वाला है। आइए iPhone 14 Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला Apple iPhone 14 है। यह शानदार स्मार्टफोन है, जो आपको मिडनाइट ब्लैक कलर में मिल रहा है। प्रीमियम क्वालिटी वाले इस मोबाइल को यूजर्स ने बेस्ट रेटिंग दी हुई है।

आपको यहां पर बताया जा रहा है। यहां पर हम आपके लिए iPhone 12, 13, 14 और 14 Plus का बेहतरीन कनेक्शन लेकर आए हैं। इन्हें जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और बेस्ट डिस्प्ले के लिए जाना जाता है। ये प्रीमियम स्मार्टफोन हाई क्वालिटी वीडियो और फोटो कैप्चर करने के लिए जाने जाते हैं। इनमें आपको अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिल रहे हैं।

128 GB की स्टोरेज

मिडनाइट ब्लैक कलर उपलब्ध

6.1 इंच का डिस्प्ले

इसमें कलर और स्टोरेज के दूसरे ऑप्शन भी मिल जाएंगे। इस Smartphone में 6.1 इंच का बेहतरीन क्वालिटी पिक्चर क्वाल्टी देने वाला डिस्प्ले मिल रहा है। 

यह बेहतरीन स्मार्टफोन लंबे बैटरी बैकअप के साथ आते हैं। इनमें हाई परफारमेंस प्रोसेसर दिया गया है, जो बड़ी आसानी से मल्टीटास्किंग परफॉर्म करते हैं। ये Apple iPhone अभी आपको Great Summer Sale से भारी छूट पर मिल रहे हैं।

रेड कलर

यह 4.5 स्टार की रेटिंग वाला शानदार Apple iPhone 12 है। ये अट्रैक्टिव रेड कलर में आ रहा है। इसमें आपको सेरामिक शील्ड मिलती है, जो किसी अन्य स्मार्टफोन के ग्लास के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत होती है।

A14 बायोनिक प्रोसेसिंग चिप

सेरामिक शील्ड स्क्रीन

मिल रहा है 4K डॉल्बी विजन

इसमें फास्ट स्पीड वाली A14 बायोनिक प्रोसेसिंग चिप मिल रही है। इसमें आपको 4K डॉल्बी विजन दिया गया है। ये वॉटर रेजिस्टेंट स्मार्टफोन है।

ग्रीन कलर

यह Apple iPhone 13 शानदार ग्रीन कलर में आ रहा है। इसमें आपको सभी नेटवर्क सर्विस कैरियर अनलॉक मिलते हैं। इसमें 5.4 इंच की साइज वाली स्क्रीन मिल रही है।

5.4 इंच की स्क्रीन

मिल रहा है सिनेमैटिक मोड

12 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी कैमरा

इसका सिनेमैटिक मोड वीडियो की फील्ड डेप्थ को बढ़ाने में मददगार माना जाता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी कैमरा मिल रहा है, जिसमें वाइड और अल्ट्रा वाइड एंगल शामिल हैं

पर्पल कलर।

यह 256GB की स्टोरेज वाला पर्पल कलर का iPhone 12 है। बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें एडवांस ड्युअल कैमरा सिस्टम मिलता है। इसका फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है, जो आपको बेस्ट सेल्फी दे सकता है।

12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

4K रिकॉर्डिंग के लिए सूटेबल

मिलेगा दमदार प्रोसेसर

ये प्रीमीयम रेंज वाला स्मार्टफोन नाइट मोड, डीप फ्यूजन, एचडीआर 3 और 4K डॉल्बी विजन एचडी रिकॉर्डिंग के साथ आता है। इसमें आपको जबरदस्त प्रोसेसर के साथ मजबूत स्क्रीन भी मिलती है। 

ब्लू कलर

ये लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है यह ब्लू कलर का iPhone 14 Plus है। इसमें आपको मिडनाइट, रेड, पर्पल स्टार लाइट और येलो कलर का ऑप्शन मिल रहा है।

मल्टीपल कलर ऑप्शन में मौजूद

6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले

लगाता 26 घंटे तक प्ले कर सकते हैं वीडियो

इस फोन में 128GB की स्टोरेज दी गई है। यह 256GB और 512GB स्टोरेज के विकल्प में भी उपलब्ध है। इसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल रहा है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top