नई दिल्ली : इंडियन गैजेट्स सेक्टर में आए दिन चाइनीस फोन तहलका मचाते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में realme फोन कंपनी कौनसा पीछे रहने वाली कंपनी है. इसी कड़ी में जुड़ते हुए अब realme ने लॉन्च किया ऐसा तूफानी कैमरे वाला फोन जिसकी कैमरा क्वालिटी आईफोन के कैमरा को टक्कर देने में सक्षम है.
बता दें इस फोन का नाम है Realme C53 स्मार्टफोन. अगर कोई भी व्यक्ति नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग करता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में कैमरा स्पेसिफिकेशन ही आता है. आजकल वीडियो बनाने और फोटो खींचने का ट्रेंड काफी उछाल पर है. ऐसे में ग्राहक अच्छी कैमरा क्वालिटी वाला फोन ही लेना पसंद करता है. तो फोन कंपनी भी अपने कैमरा स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक देने लगी है.
फिलहाल इस खबर में जिस फोन कि हम बात कर रहे हैं वह फोन रियल मी का है जिसके कैमरे एकदम बिंदास हैं. इस फोन का नाम है Realme C53 जिसके कैमरे के साथ साथ बाकी के अन्य फीचर्स और फंक्शन भी एकदम शानदार दिए जा रहे है.
Realme C53 स्मार्टफोन की पूरी जानकारी डिटेल में
आईए आपको इस खबर में पूरी जानकारी इस फोन की थोड़ी डिटेल में बता देते हैं. सबसे पहले इसकी डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन की जानकारी आपको दे देते हैं. इस फोन में आपको मिलने वाली है फुल एचडी और फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटक्शन के साथ 6.74 इंच की एलसीडी स्क्रीन, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
वहीं इस फोन का ऑपरेटिंग निर्देश काम करेगा Android 13 पर. इसके अलावा इस चिपसेट को LPDDR4x रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है.
Realme C53 स्मार्टफोन का शानदार कैमरा
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए आपको इस डिवाइस में दिया जा रहा है पहला कैमरा 108MP मुख्य सेंसर के साथ. बाकी अगर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिए गए कैमरे की बात करें तो वो मिलेगा आपको 8MP का.
Realme C53 बैटरी
बैटरी बैकअप के लिए इसमें अच्छा बैटरी दिया है जो की 5,000mAh की बैटरी है. इसकी बैटरी आपको 33W के बजाय 18W चार्जिंग को स्पोर्ट करने वाली दी जा रही है.
Realme C53 कीमत
कीमत आपको इस स्मार्टफोन के 4GB + 128GB वाले वेरिएंट की पढ़ने वाली है ₹9,999 रुपए तक की. वहीं 6GB + 64GB वाले फोन की कीमत ₹10,999 रुपये रखी है.