नई दिल्ली : अगर आप भी आईफोन लवर्स है तो यह खबर आपके लिए है. बता दें अगर आप भी लेना चाहते हैं आईफोन लेकिन पूरा बजट न होने के कारण आईफोन दे नहीं पाए तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें, आईफोन के लुक और आईफोन जैसे कैमरा की तरह ही अब एक फोन मार्केट में दस्तक दे चुका है.
अगर आप भी आईफोन जैसे लुक वाला और उसके कमरे जैसा फोन चाहते हैं तो रियलमी ने एक नया फोन लॉन्च कर दिया है जो जबरदस्त टक्कर आईफोन को देने वाला है.
Realme ने पेश किया है अपना न्यू Realme Narzo N55 स्मार्टफोन, इस फोन का स्टाइलिश लुक और इस फोन में दिए गए बैक कैमरा सबको आकर्षित करने का काम कर रहे हैं. यहां तक की इसका पूरा मॉडल आईफोन के तहत ही डिजाइन किया गया है. कीमत के मामले में यह बेहद कम कीमत में आपके पास आने वाला है. वहीं अगर फीचर स्पेसिफिकेशन और इसमें मिलने वाली धांसू दमदार बैटरी की जानकारी दें, तो वह भी एकदम बिंदास और फाड़ू दी गई है. पूरी डिटेल आइए जानते हैं नीचे पूरे विस्तार से.
Realme Narzo N55 Fetaures And Specification
बात करते है realme के इस फोन की डिस्पले की, तो बता दे इस फोन में आपको डिस्प्ले दी जा रही है 6.52-inch की LCD display. यह डिस्प्ले आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी साथ फुल एचडी में मिलेगी.
Realme Narzo N55 Internal Space
इस realme के इंटरनल स्टोरेज की जानकारी दे तो इसमें आपको दिया जा रहा है 6 जीबी का रैम और 128 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन.
Realme Narzo N55 Camera
मैन पीछे का कैमरा इसका दिया गया है 64 megapixel का प्राइमरी लेंस के साथ और दूसरा दिया है 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा के साथ. सेल्फी के लिए और वीडियो कालिंग के लिए दिया जा रहा है 8 megapixel का सेल्फी कैमरा.
Realme Narzo N55 Battery
इस realme के स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की फाड़ू बैटरी दी गई है. यह बैटरी 33W की Super VOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी.